'आरसीबी उनको रिलीज करके कम दाम में खरीद सकती है'- मोहम्मद सिराज को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘आरसीबी उनको रिलीज करके कम दाम में खरीद सकती है’- मोहम्मद सिराज को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बयान

आईपीएल 2022 में 15 मुकाबलों में सिर्फ 9 विकेट ले पाए थे मोहम्मद सिराज।

Mohammed Siraj (Photo Source: IPL/BCCI)
Mohammed Siraj (Photo Source: IPL/BCCI)

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का कहना है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को IPL 2023 से पहले मोहम्मद सिराज को टीम से रिलीज कर देना चाहिए और उसके बाद उन्हें और सस्ते में टीम में वापस लाना चाहिए। बता दें, IPL 2022 में RCB ने सिराज को 7 करोड़ में रिटेन किया था। उनका प्रदर्शन इस सीजन में काफी निराशाजनक रहा है। 15 मुकाबलों में 10.07 के इकोनॉमी रेट से रन देते हुए वो मात्र 9 विकेट अपने नाम कर पाए थे।

हालांकि सिराज के खराब प्रदर्शन के बावजूद RCB ने इस सीजन के प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई थी। टीम के बाकी गेंदबाज जोश हेजलवुड, हर्षल पटेल और वानिंदु हसरंगा ने अच्छी गेंदबाजी की थी जिसकी वजह से टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर पाई। मोहम्मद सिराज का पिछले 2 साल का प्रदर्शन काफी साधारण रहा है। हालांकि वो चाहेंगे कि अगले मुकाबले में जबरदस्त वापसी करें और टीम को अपनी गेंदबाजी से जीत दिलाए।

आईपीएल 2022 में मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन को देखकर निराश हैं आकाश चोपड़ा

जहां एक तरफ आकाश चोपड़ा ने कहा कि, RCB को अगले सीजन से पहले मोहम्मद सिराज को टीम से हटा देना चाहिए और ऑक्शन 2023 में उनको और सस्ते में खरीदना चाहिए वहीं दूसरी ओर उनका ये भी मानना है कि टीम को सिराज की जगह एक भारतीय गेंदबाज की बेहद जरूरत होगी।

चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, मुझे नहीं लगता कि अब अगले सीजन में कोई उनको सात करोड़ में अपनी टीम में शामिल करेगा। इस से अच्छा है कि RCB उनको अगले सीजन से पहले रिलीज कर दे और फिर ऑक्शन में उन्हें कम दाम में खरीदकर अपनी टीम में शामिल करे।

आपके पास विदेशी खिलाड़ी के तौर पर जोश हेजलवुड है, हर्षल पटेल ने भी इस सीजन में बेहतरीन गेंदबाजी की है, आकाशदीप ने इतनी भी खराब शुरुआत नहीं की थी कि उनको एक मौका और दिया जाए। RCB उनको अपनी टीम में रखना चाहती है यह अच्छी बात है लेकिन उनका ये सीजन काफी खराब गया था। सब चीजों को ध्यान में रखकर RCB को अगला दांव खेलना होगा।

close whatsapp