IPL 2024: आकाश चोपड़ा ने चुनी मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन, कहा जीत सकते हैं ट्राॅफी - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: आकाश चोपड़ा ने चुनी मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन, कहा जीत सकते हैं ट्राॅफी

आईपीएल में 24 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी मुंबई

Mumbai Indians (Photo Source: BCCI/IPL)
Mumbai Indians (Photo Source: BCCI/IPL)

आईपीएल 2024 के शुरू होने में अब बहुत ही कम समय बचा है। बता दें कि आईपीएल के 17वें सीजन की शुरूआत 22 मार्च से हो रही है। पहला मैच गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच खेला जाएगा।

हालांकि, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर और जाने-जाने क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने, पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन चुनी है। बता दें कि आगामी आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस अपने छठे टाइटल की खोज में 24 मार्च को गुजरात टाइंटस के खिलाफ, अपना पहला मैच खेलती हुई नजर आएगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

आकाश चोपड़ा ने चुनी मुंबई इंडियंस की संभावित टीम

बता दें कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो में कहा- रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन ओपनिंग करते नजर आएंगे। मुझे लगता है कि आपको सूर्यकुमार यादव को नंबर 3 पर रखना चाहिए क्योंकि आपको उन्हें उससे नीचे नहीं भेजना चाहिए। नंबर 4 पर उनके नए कप्तान हार्दिक पांड्या हैं। मैं नंबर 5 पर तिलक वर्मा और नंबर 6 पर टिम डेविड को रख रहा हूं।

चोपडा ने आगे कहा- मोहम्मद नबी बल्लेबाजी में कमाल की फाॅर्म में चल रहे हैं। आप उन्हें भी टीम में रख सकते हैं कि क्योंकि वे भी एक ऑफ स्पिनर हैं। फिर आपके पास रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोअत्जी, नुवान तुषारा और ल्यूक वुड हैं, आप इनमें से किसी दो को खिला सकते हैं। फिर आपके पास जसप्रीत बुमराह और पीयूष चावला हैं।

देखें आकाश चोपड़ा द्वारा चुनी मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन

ईशान किशन, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), तिलक वर्मा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड/गेराल्ड कोअत्जी, नुवान तुषारा/ल्यूक वुड, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला।

नोट: सूर्यकुमार यादव अभी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं। इस वजह से वह मुंबई इंडियंस के लिए टूर्नामेंट के शुरूआती कुछ मैचों में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

close whatsapp