आयरलैंड दौरे में राहुल त्रिपाठी और संजू सैमसन से ज्यादा जरूरी दीपक हुड्डा को मौका देना: आकाश चोपड़ा - क्रिकट्रैकर हिंदी

आयरलैंड दौरे में राहुल त्रिपाठी और संजू सैमसन से ज्यादा जरूरी दीपक हुड्डा को मौका देना: आकाश चोपड़ा

सूर्यकुमार यादव और दीपक हुड्डा दोनों तीसरे और चौथे बल्लेबाजी क्रम के लिए काफी अच्छा विकल्प होंगे।

Deepak Hooda (Image Source: BCCI)
Deepak Hooda (Image Source: BCCI)

भारत और आयरलैंड के बीच होने वाली दो टी-20 मुकाबलों की सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है। तमाम युवा खिलाड़ी जिन्होंने IPL 2022 में धमाकेदार प्रदर्शन कर अपनी अपनी टीमों को कई मुकबलों में जीत दिलवाई थी, उनको इस सीरीज में मौका दिया गया है।

राहुल त्रिपाठी और संजू सैमसन को भी 17 खिलाड़ियों की सूची में दर्ज किया गया है। हालांकि भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि आयरलैंड दौरे में इन दोनों खिलाड़ियों को मौका नहीं मिलेगा। साथ ही उनका यह भी कहना है कि इन दोनों खिलाड़ियों से ज्यादा दीपक हुड्डा को मौका मिलना बेहद जरूरी है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही पांच मुकाबलों की टी-20 सीरीज में संजू सैमसन को टीम में शामिल नहीं किया गया था। उनका IPL 2022 का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा था। उन्होंने इस सीजन में 146.79 के स्ट्राइक रेट से 450 से ज्यादा रन बनाए थे।

वहीं दूसरी ओर राहुल त्रिपाठी पिछले दो संस्करणों से अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बना रहे हैं और उनको भारतीय टीम में शामिल करना बेहद जरूरी था। दोनों ही बल्लेबाज अपनी-अपनी टीमों के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने थे अब देखना ये होगा कि अगर इन दोनों ही खिलाड़ियों को आयरलैंड दौरे में मौका मिलता है तो किस बल्लेबाजी क्रम में इनको खिलाया जाएगा।

दीपक हुड्डा को अपने लिए सवाल जरूर पूछना चाहिए: आकाश चोपड़ा

इस सीरीज में इशान किशन और रुतुराज गायकवाड़ भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करेंगे, वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या नंबर पांच पर एक फिनिशर के रूप में बल्लेबाजी करने आ सकते हैं। तो अब बचता है तीसरे और चौथे क्रम में किस खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है।

सूर्यकुमार यादव और दीपक हुड्डा दोनों इस क्रम के लिए काफी अच्छा विकल्प होंगे। बता दें, हुड्डा को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही सीरीज में भी भारतीय टीम में शामिल किया गया था लेकिन उनको अभी तक हुए तीन मुकाबलों में मौका नहीं मिला है। आकाश चोपड़ा को लगता है कि नंबर तीन पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने आ सकते हैं और 4 पर दीपक हुड्डा।

आकाश चोपड़ा ने हाल ही में अपने यूट्यूब वीडियो में कहा कि, “जब ऋषभ पंत नंबर चार पर इस सीरीज में शामिल नहीं हैं तो अब उनकी जगह किसको मौका दिया जाएगा? संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी या दीपक हुड्डा? सूर्यकुमार यादव नंबर तीन पर खेलने आएंगे। ओपनिंग में ऋतुराज गायकवाड और ईशान किशन खेलेंगे। मुझे लगता है कि दीपक हुड्डा को नंबर चार पर खिलाना चाहिए। दीपक हुड्डा से आप पांचवें नंबर पर भी बल्लेबाजी करवा सकते हैं और हार्दिक पांड्या नंबर चार पर खेलने आ सकते हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि, “देखने से ऐसा लग रहा है कि त्रिपाठी और सैमसन दोनों को इस दौरे में मौका नहीं मिलेगा। इस दौरे में सिर्फ दो ही टी-20 मुकाबले खेले जाने हैं। आप कितने बदलाव करेंगे? और अगर आप इन दोनों खिलाड़ियों को मौका देते हैं तो दीपक हुड्डा को यह सवाल जरूर पूछना चाहिए कि उनको इस टीम में शामिल क्यों नहीं किया गया था जब उन्हें प्लेइंग XI में नहीं रखना था तो।”

close whatsapp