आकाश चोपड़ा रोहित शर्मा

“वह वनडे क्रिकेट ऐसे खेल रहे थे जैसे टी-20 चल रहा हो”- रोहित शर्मा को लेकर बोले आकाश चोपड़ा

14 महीने के बाद विराट और रोहित की हुई है टी-20 टीम में वापसी।

Rohit Sharma & Akash Chopra. (Photo Source: Twitter)
Rohit Sharma & Akash Chopra. (Photo Source: Twitter)

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी ऑल फॉर्मेट सीरीज के समापन के बाद, टीम इंडिया अब अपना ध्यान सबसे छोटे फॉर्मेट पर केंद्रित करेगी। भारतीय टीम अब तीन मैचों की T20I सीरीज में अफगानिस्तान का सामना करेगी। दोनों टीमें 11, 14 और 17 जनवरी को टी20 मैच में आमने-सामने होंगे।

बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ सीरज के लिए टीम की घोषणा की। इसमें फैंस के लिए सबसे अच्छी खबर ये रही कि, अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली को शामिल किया गया। दोनों ने आखिरी बार 2022 टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टी20 मैच खेला था, जहां मेन इन ब्लू को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

विराट और रोहित की वापसी को लेकर अब हर क्रिकेट एक्सपर्ट ने अपनी राय दी है। इसी कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी अपनी राय दी है। चोपड़ा का मानना है कि ODI वर्ल्ड कप के फॉर्म को देखते हुए सेलेक्टर्स ने रोहित और विराट को फिर से टी-20 टीम में शामिल किया है।

विराट-रोहित की वापसी पर आकाश चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान

अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में आकाश चोपड़ा ने कहा कि, “ऐसा नहीं है कि वे हर जगह उपलब्ध नहीं थे; वे कभी-कभी उपलब्ध रहे होंगे, लेकिन चयनकर्ताओं ने कहा नहीं, क्योंकि अभी, हम एक अलग दिशा में देखने जा रहे हैं। इसके बाद वनडे वर्ल्ड कप होता है, जहां रोहित विस्फोटक फॉर्म में थे। वह एकदिवसीय क्रिकेट ऐसे खेल रहे थे जैसे यह टी20 प्रारूप हो। विराट कोहली प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने।

इसके अलावा, आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया के प्रदर्शन और 2022 टी20 विश्व कप से उनके बाहर होने के कारण के बारे में भी बात की। फेमस क्रिकेट कमेंटेटर ने कहा कि पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में डिफेंसिव अप्रोच के कारण वो वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे। उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों की मंशा पर भी सवाल उठाया। एक समय टीम मैच के पहले 10 ओवरों में भारी स्कोर बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही थी।

उन्होंने कहा कि, “वर्ल्ड कप 2022 की हार के लिए माने जाने वाले कारणों में से एक यह था कि बाकी सभी लोग बहुत आक्रामक तरीके से खेल रहे थे। पाकिस्तान और बाकी सभी ने आक्रामक तरीके से खेला। हम रक्षात्मक रूप से खेलते थे। हमने कहा था कि हम 10 ओवर में 100 रन बनाने की कोशिश करेंगे, लेकिन हमने वह क्रिकेट नहीं खेला।”

close whatsapp