IPL 2024: "कोई और टीम होती तो ऐसा नहीं करती...."- आकाश चोपड़ा ने RCB को जमकर लगाई फटकार - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: “कोई और टीम होती तो ऐसा नहीं करती….”- आकाश चोपड़ा ने RCB को जमकर लगाई फटकार

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू 5 मैच में 1 जीत और 2 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है।

Aakash Chopra * RCB Team (Photo Source: X/BCCI/IPL)
Aakash Chopra * RCB Team (Photo Source: X/BCCI/IPL)

IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। टूर्नामेंट में यह RCB की लगातार तीसरी हार है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू पॉइंट्स टेबल में इस वक्त 5 मैच में 1 जीत और 2 अंकों के साथ 9वें स्थान पर है।

RCB अभी जिस स्थिति में हैं, उस हिसाब से टीम का प्लेऑफ में पहुंच पाना मुश्किल नजर आ रहा है। इस बीच आकाश चोपड़ा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की रणनीतियों पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए नजर आए, और टीम की दिक्कतों को लेकर बड़ा बयान दिया है।

आरसीबी की गेंदबाजी कमजोर कड़ी है- आकाश चोपड़ा

क्रिकेट कमेंटटेटर आकाश चोपड़ा के अनुसार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की समस्या आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से शुरू हुई थी। जब फ्रेंचाइजी ने श्रीलंकाई ऑलराउंडर वानिंदु हसंरगा को साइन करने के लिए युजवेंद्र चहल को जाने दिया था। आकाश चोपड़ा का यह भी मानना है कि विराट कोहली के साथ तीन विदेशी बल्लेबाज फ्रेंचाइजी के लिए सही टेम्पलेट नहीं हैं।

आकाश चोपड़ा ने X पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आपने हसरंगा को खरीदने के लिए चहल को जाने दिया। और फिर उसे अनकैप्ड भारतीय स्पिनरों में इनवेस्ट करने के लिए जाने दिया। आरसीबी की गेंदबाजी एक बारहमासी कमजोर कड़ी है लेकिन इसे हल करने का प्रयास अभी तक नहीं देखा गया है। जहां तक ​​बल्लेबाजी की बात है…कोहली प्लस 3 विदेशी बल्लेबाज एक ऐसी रणनीति है जो लगभग दो दशकों से काम नहीं कर रही है…ज्यादातर टीमें अलग रास्ते पर चल रही होतीं लेकिन RCB नहीं..’

आईपीएल 2024 में RCB अब तक अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं दिखा पाई है। विराट कोहली के अलावा कोई भी खिलाड़ी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए है। फ्रेंचाइजी ने वेस्टइंडीज के गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को 11.50 करोड़ रूपए में खरीदा था। लेकिन वो आरसीबी के लिए कुछ खास खेल नहीं दिखा पाए हैं। आरसीबी ने पिछले दो मैचों में अल्जारी जोसेफ को ड्रॉप कर रीस टॉपली को मौका दिया, जो भी अब तक कुछ खास लय में नहीं दिखे हैं। वहीं स्पिन डिपॉर्टमेंट ने भी काफी ज्यादा निराश किया है।

close whatsapp