आकाश चोपड़ा रुतुराज गायकवाड़

“दबाव हटाना है, तो रन बनाना होगा”- KKR के खिलाफ मैच से पहले गायकवाड़ को पूर्व क्रिकेटर ने दी सलाह

IPL 2024 में बल्ले से अभी तक कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं रुतुराज गायकवाड़।

Ruturaj Gaikwad (Photo Source: BCCI/IPL)
Ruturaj Gaikwad (Photo Source: BCCI/IPL)

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना ​​है कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को अपने ऊपर से दबाव कम करने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ IPL 2024 मुकाबले में रन बनाने की जरूरत है। दोनों टीमें सोमवार, 8 अप्रैल को चेन्नई के चेपॉक में आमने-सामने होंगी।

गायकवाड़, जिन्होंने टूर्नामेंट के मौजूदा संस्करण में चार पारियों में 118.91 की औसत स्ट्राइक रेट से 88 रन बनाए हैं, वो हर हाल में KKR के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। वहीं अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किए गए एक वीडियो में, चोपड़ा ने सोमवार को होने वाले मैच के लिए रुतुराज गायकवाड़ को पहले टॉप परफॉर्मर के रूप में चुना।

रुतुराज गायकवाड़ को लेकर आकाश चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान

उन्होंने कहा कि, “कोलकाता के विनिंग स्ट्रीक को रोकने के लिए चेन्नई को क्या करना होगा? सबसे पहले, रुतुराज गायकवाड़ को रन बनाने की जरूरत है। वह मेरा फोकस वाला पहला खिलाड़ी है। चार मैच हो गए हैं, वह निश्चित रूप से एक या दो बार अच्छी बल्लेबाजी करते हुए दिखे हैं, अच्छे रन बना रहे हैं, लेकिन उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं।”

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने आगे कहा कि, “जब आप सीजन के इस फेज में होते हैं, जहां आपकी टीम ने दो जीते हैं और दो हारे हैं, तो आपको अचानक लगने लगता है कि कप्तान को योगदान देना होगा, अन्यथा कप्तान पर दबाव होगा कि आप कप्तानी के कारण खराब बल्लेबाजी कर रहे हैं। दूसरे, एक कप्तान के रूप में आपके फैसले कमजोर होने लगते हैं।”

आपको बता दें कि, चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन कुल चार मुकाबले खेले हैं। जिसमें से उन्हें दो में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है और वो इस वक्त पॉइंट्स टेबल में चार अंकों के साथ चौथे नंबर पर हैं। पिछले दो मैचों में हार मिलने के बाद चेन्नई कोलकाता के खिलाफ जीत दर्ज करके टूर्नामेंट में वापसी करना चाहेगी।

close whatsapp