आकाश चोपड़ा तो आवेश खान को टीम इंडिया से निकालने पर तुले हैं! - क्रिकट्रैकर हिंदी

आकाश चोपड़ा तो आवेश खान को टीम इंडिया से निकालने पर तुले हैं!

आवेश खान ने अभी तक तीनों मुकाबलों को मिलाकर एक विकेट भी अपने नाम नहीं किया है।

Aakash Chopra. (Photo Source: Facebook)
Aakash Chopra. (Photo Source: Facebook)

भारत के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले चौथे टी-20 मुकाबले में आवेश खान की जगह अर्शदीप सिंह या उमरान मलिक को मौका दे सकती है। बता दें, आवेश ने अभी तक हुए तीन टी-20 मुकाबलों में एक भी विकेट हासिल नहीं किया है। हालांकि, उनका इकोनामी रेट 7.90 का ही रहा है। पहले टी-20 मुकाबले में अगर श्रेयस अय्यर ने रैसी वैन डर डुसेन का कैच आवेश की गेंदबाजी में ना छोड़ा होता तो इस तेज गेंदबाज के नाम एक विकेट जरूर शुमार होता।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने चौथे मुकाबले से पहले भारतीय गेंदबाज़ी में कुछ बदलाव की आशंका की है। उन्होंने कहा कि, “क्या भारतीय गेंदबाजी में कोई बदलाव हो सकता है? आवेश खान ने अभी तक तीनों मुकाबलों को मिलाकर एक विकेट भी अपने नाम नहीं किया है। अगर आप गेंदबाजी में बदलाव करना चाहते हैं तो बस एक यही बदलाव किया जा सकता है। इसके अलावा मेरे हिसाब से और कोई बदलाव टीम में नहीं किया जाना चाहिए।”

चोपड़ा ने आगे कहा, “अब सवाल ये है कि अगर कोई बदलाव हुआ तो आवेश की जगह अर्शदीप सिंह को मौका मिलेगा या उमरान मलिक को। लेकिन अगर टीम बदलाव नहीं करना चाहती है तो इसमें भी कोई बड़ी बात नहीं हैं।”

तीसरे टी-20 मुकाबले में आवेश खान इकलौते ऐसे भारतीय गेंदबाज थे जिन्होंने एक भी विकेट अपने नाम नहीं किया था। यही नहीं, इस मुकाबले में सबसे ज्यादा रन आवेश ने ही लुटाए थे। भारतीय टीम को अगर कोई डेथ तेज गेंदबाज की आवश्यकता है तो वो अर्शदीप के साथ जा सकते हैं। अगर मिडिल ओवरों में कोई गेंदबाज की जरूरत हो तो उमरान एक अच्छा विकल्प होगा।

अक्षर पटेल यहीं के हैं: आकाश चोपड़ा

अक्षर पटेल को लेकर आकाश चोपड़ा ने कहा कि, “अक्षर पटेल यही के हैं। उनको यहां की कंडीशन बहुत अच्छे से पता है और उन्होंने पिछले मुकाबले में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। टीम की गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल को नहीं निकाला जा सकता है। तीनों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और बचे हुए 2 मुकाबलों में भी इन तीनों गेंदबाजों की भारतीय टीम को बेहद जरूरत होगी।”

close whatsapp