आकाश चोपड़ा एंजेलो मैथ्यूज

World Cup 2023: ‘अंपायर को बीच में आना चाहिए था और शाकिब से बात करना था’- मैथ्यूज के Timed Out पर बोले आकाश चोपड़ा

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में एंजेलो मैथ्यूज हुए थे Timed Out

BAN v SL (Photo Source: Getty Images) एंजेलो मैथ्यूज आकाश चोपड़ा
BAN v SL (Photo Source: Getty Images)

श्रीलंका क्रिकेट टीम के अनुभवी और स्टार ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज आज टाम्ड आउट होने वाले इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले खिलाड़ी बन गए। जब वह बांग्लादेश के खिलाफ बल्लेबाजी करने आए थे तो उनके हेल्मेट का स्ट्रैप टूट गया था। इसके चलते उन्हें निर्धारित समय से ज्यादा समय पहले बॉल खेलने के लिए लग गया। ऐसे में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने आउट की अपील कर दी।

नियम के चलते अंपायर्स को मैथ्यूज को आउट देना पड़ा, जिसके बाद बवाल मच गया, विवाद खड़ा हो गया। इस वक्त हर एक क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस मैथ्यूज के विकेट को लेकर बात कर रहे हैं और अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। इसी कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी राय साझा की है।

आकाश चोपड़ा का मानना है कि बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका के 2023 वर्ल्ड कप मुकाबले में ‘टाइम आउट’ होने पर एंजेलो मैथ्यूज अनुचित लाभ लेने की कोशिश नहीं कर रहे थे। इसलिए बीच में अंपायर को आकर शाकिब अल हसन से बात करना चाहिए था।

एंजेलो मैथ्यूज के Timed Out होने को लेकर बोले आकाश चोपड़ा

अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए एक वीडियो में आकाश चोपड़ा ने कहा कि, “क्या यह नैतिक और नैतिक रूप से सही था? मुझे याद है, मुझे लगता है कि यह बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान का खेल था, मुजीब उर रहमान अपना एब्डोमिनल गार्ड भूल गए थे, उन्होंने तब इसके लिए अपील नहीं की थी, लेकिन उन्होंने एंजेलो मैथ्यूज के लिए ऐसा किया था। तो यह हुआ थोड़ा अलग लग रहा था, पता नहीं क्यों।”

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने आगे कहा कि, “अधिक महत्वपूर्ण बात यह है कि क्या ऐसा किया जाना चाहिए? मैं हमेशा मानता हूं कि अगर कानून के अनुसार कुछ सही है, तो यह नैतिक रूप से गलत कैसे हो सकता है? मैं हमेशा कहता हूं कि जब नॉन-स्ट्राइकर छोर पर रन-आउट के बारे में बात होती है, लेकिन यहां कोई भी धोखा देने या अनुचित लाभ उठाने की कोशिश नहीं कर रहा था।”

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि, यहां थोड़ा सा गड़बड़ है। यहां अंपायर को आगे आना चाहिए था और शाकिब अल हसन से बात करनी चाहिए थी। उनसे कहना चाहिए था कि भाई शाकिब मेरी बात सुन, आप जो कर रहे हैं वो सही नहीं है। रहने दो ऐसा मत करो, लेकिन ऐसा किसी ने नहीं बोला।”

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए हुआ न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान

close whatsapp