युजवेंद्र चहल

IND v AUS: “क्या अब वो उतने अच्छे नहीं रहे”- युजवेंद्र चहल को लेकर बोले पूर्व सलामी बल्लेबाज

भारत के लिए T20I में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं युजवेंद्र चहल।

Yuzvendra Chahal (Photo Source: Twitter)
Yuzvendra Chahal (Photo Source: Twitter)

हाल ही में बीसीसीआई के मेन्स सेलेक्शन कमिटी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया। वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने वाले अधिकतर खिलाड़ियों को इस सीरीज में आराम दिया गया है। हालांकि इन सबमें सबसे हैरान करने वाली बात ये थी कि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को इस सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं दी गई है। आपको बता दें कि चहल वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं थे।

मेन इन ब्लू पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम का सामना करेंगे। सीरीज का पहला मैच गुरुवार को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। हाल ही में चयनकर्ताओं द्वारा चुनी गई भारतीय टीम में चहल के अलावा संजू सैमसन जैसे कुछ प्रमुख प्लेयर्स का नाम शामिल नहीं था। इसी बीच उनके सेलेक्शन को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है।

युजवेंद्र चहल को लेकर आकाश चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान

अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किए गए एक वीडियो में, चोपड़ा चहल को टीम में नहीं देखकर हैरान रह गए। उन्होंने चहल को लेकर कहा कि, “रवि बिश्नोई वहां हैं लेकिन युजी (युजवेंद्र) चहल नहीं हैं। यह मेरे लिए थोड़ी आश्चर्य की बात है कि आपने उनसे मुंह मोड़ लिया है। आपने न तो उन्हें एकदिवसीय क्रिकेट में खेला रहे है और न ही आप T20I के लिए उनका नाम रख रहे हैं। क्या वह हैं अब उतना अच्छा नहीं रहा?”

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि अगर चयनकर्ताओं ने पहले ही फैसला कर लिया है कि लेग स्पिनर अब चुने जाने के लायक नहीं है तो इसमें अब कुछ नहीं किया जा सकता है। पूर्व सलामी बल्लेबाज ने आगे कहा कि, “आपको अब बुरा लगने लगता है, जो अच्छा अहसास नहीं है क्योंकि युजी चहल ने अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसा लगता है जैसे चयनकर्ताओं ने अपना मन बना लिया है और अगर किसी ने मन बना लिया है तो आप कुछ नहीं कर सकते।”

आपको बता दें कि, चहल, 96 विकेट के साथ, T20I क्रिकेट में भारत के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने इस साल 9 टी-20 मैचों में नौ विकेट लिए हैं, लेकिन प्रति ओवर 8.72 रन के औसत से रन देकर थोड़े महंगे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया पहुंचे पैट कमिंस, दिया ऐसा रिएक्शन

close whatsapp