IPL 2024: यशस्वी जायसवाल आपको हुआ क्या है?: PBKS के खिलाफ मैच से पहले आकाश चोपड़ा ने युवा बल्लेबाज को लेकर अपना पक्ष रखा - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: यशस्वी जायसवाल आपको हुआ क्या है?: PBKS के खिलाफ मैच से पहले आकाश चोपड़ा ने युवा बल्लेबाज को लेकर अपना पक्ष रखा

यशस्वी जायसवाल ने अभी तक पांच पारी में 12.60 के औसत से 63 रन बनाए हैं।

Yashasvi Jaiswal (Photo Source: X/Twitter)
Yashasvi Jaiswal (Photo Source: X/Twitter)

आज यानी 13 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का शानदार मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच में खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन अभी तक इस सीजन में काफी अच्छा रहा है। उन्होंने 5 मैच में चार में जीत दर्ज की है जबकि एक में टीम को हार झेलनी पड़ी है।

राजस्थान टीम आईपीएल 2024 की अंक तालिका में पहले पायदान पर है। हालांकि टीम की ओर से युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने अभी तक पांच पारी में 12.60 के औसत से 63 रन बनाए हैं। प्रसिद्ध कमेंटेटर आकाश चोपड़ा के इस प्रदर्शन से बिल्कुल भी खुश नहीं है। उन्होंने युवा सलामी बल्लेबाज को लेकर अपना पक्ष रखा है।

आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा की जिसमें प्रसिद्ध कमेंटेटर ने यशस्वी को लेकर कहा कि, ‘जायसवाल बिल्कुल भी रन नहीं बना रहे हैं। जोस बटलर, संजू सैमसन और रियान पराग का बल्ला आग उगल रहा है। पिछले मैच में रियान पराग और संजू सैमसन ने जबरदस्त बल्लेबाजी की थी लेकिन यशस्वी आपको क्या हुआ है? मैं यशस्वी जायसवाल पर बिल्कुल भी फोकस नहीं करूंगा। मैं हर मैच में उनपर फोकस कर रहा हूं और वो रन नहीं बना रहे है।’

जोस बटलर को लेकर आकाश चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि, ‘मैं जोस बटलर पर फोकस कर रहा हूं क्योंकि अगर उन्होंने नई गेंद के सामने विस्फोटक बल्लेबाजी की और अर्शदीप सिंह और कगिसो रबाडा के खिलाफ आक्रामक शॉट्स खेले तो वो गेम चेंजर साबित हो सकते हैं। इसलिए मैं पहले खिलाड़ी के रूप में जोस बटलर के साथ जाना चाहूंगा। उन्होंने अपने 100वें मैच में शतक जड़ा था। यह सच में बहुत बड़ी बात है हालांकि उन्होंने इसके अलावा और कुछ भी बड़ा नहीं किया है।’

रियान पराग को लेकर चोपड़ा ने कहा कि, ‘दूसरे खिलाड़ी के रूप में मैं रियान पराग के साथ जाना चाहूंगा क्योंकि वो रियान पराग है। वो काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और आज के समय किस्मत भी उनके साथ दे रही है। वो रियान पराग के खिलाफ आउट हो सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और इसी वजह से मैं रियान पराग पर फोकस कर रहा हूं। तीसरे खिलाड़ी के रूप में मैं ट्रेंट बोल्ट के साथ जाना चाहूंगा क्योंकि Mullanpur में शुरुआत में गेम थोड़ी स्विंग होती है और बोल्ट यहां घातक साबित हो सकते है।’

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए