‘विराट, पुजारा, लक्ष्मण ने तो कभी भी…..’- आकाश चोपड़ा ने अपने इस एक बयान से ऑस्ट्रेलियाई खेमे में मचाई खलबली
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा।
अद्यतन - फरवरी 20, 2023 4:49 अपराह्न

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया, जहां मेजबान टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज पहले मैच की तरह दूसरे मैच में भी बुरी तरह फ्लॉप रहे थे।
दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया जैसे-तैसे 263 रन बनाने में कामयाब रही थी लेकिन उनकी दूसरी पारी महज 113 रनों पर सिमट गई थी। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की आलोचना इस वक्त चारों तरफ हो रही है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर से भारतीय खिलाड़ी तक हर कोई उनकी आलोचना कर रहा है। इसी क्रम में पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी जमकर कंगारू बल्लेबाजों को ट्रोल किया है।
स्पिनर के खिलाफ खेलने का तरीका होता है- आकाश चोपड़ा
दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज गलत शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाते हुए दिखे। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ लगातार स्वीप शॉट खेल कर आउट हो रहे थे। उसी को लेकर आकाश चोपड़ा ने ESPNCricinfo पर बात करते हुए कहा, ‘स्पिनर के खिलाफ खेलने का तरीका होता है। जब भी विदेशी खिलाड़ी भारत आते हैं वह स्वीप शॉट खेलने का मन बनाकर आते हैं।
लेकिन अगर आप भारतीय क्रिकेट के 20 साल का इतिहास देखेंगे। सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अंजिक्य रहाणे यह स्वीप शॉट ठीक तरह से खेलना नहीं जानते। वीवीएस लक्ष्मण ने स्वीप शॉट कभी नहीं खेला है। विराट कोहली भी स्वीप शॉट नहीं खेलते हैं तब भी वह रन बना रहे हैं। क्या आपने कभी पुजारा को स्वीप शॉट खेलते हुए देखा है।’
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि, ‘यदि आप स्वीप शॉट खेलते हैं तो ऐसा नहीं है कि आप आउट नहीं होंगे, देर से ही सही लेकिन आप आउट जरूर होंगे। अंग्रेजी में Sweep से अगर S को हटा दिया जाए तो वह Weep होता हैं जिसका अर्थ है रोना। यही अभी ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ हो रहा है।’