टीम इंडिया पीएम मोदी

वर्ल्ड कप 2023: भारत की जीत से काफी खुश दिखे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी अदित्यानाथ, सोशल मीडिया पर कही दिल की बात

वर्ल्ड कप 2023: भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से मात दी।

Virat Kohli and KL Rahul. (Image Source: X)
Virat Kohli and KL Rahul. (Image Source: X)

कल (19 अक्टूबर) वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला पुणे के MCA स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से आसान जीत दर्ज की। इस जीत में सबसे बड़ा योगदान टीम इंडिया के गेंदबाजों और विराट कोहली का रहा। पहले गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को बड़ा स्कोर बनाने से रोका उसके बाद विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेलकर टीम को आसान जीत दिलाई।

इस जीत के साथ टीम इंडिया को भारत के पीएम श्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर भारतीय क्रिकेट टीम की जमकर प्रशंसा की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में है और उन्होंने बांग्लादेश को करारी शिकस्त देकर अपना विजयी क्रम बरकरार रखा है।

मोदी ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर भारतीय टीम को बधाई देते हुए एक पोस्ट में कहा, ‘एक बार फिर एक और असाधारण मैच! बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत पर हमें अपनी क्रिकेट टीम पर गर्व है। विश्व कप के दौरान हमारी टीम शानदार फॉर्म में है। अगले मैच के लिए टीम को शुभकामनाएं।’

टीम इंडिया की जीत के बाद पीएम मोदी का ट्वीट

पीएम मोदी के अलावा उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी टीम इंडिया की इस जीत के बाद काफी खुश नजर आए। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि,,’विराट’ विजय! बांग्लादेश के विरुद्ध शानदार जीत की पूरी भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई! वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की विजय पताका ऐसे ही फहराते रहे… जय हिंद!’

वहीं बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी टीम इंडिया की जीत पर अपनी ख़ुशी व्यक्त की। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि,#CWC2023 में लगातार चौथी जीत पर #TeamIndia को बधाई! शानदार गेंदबाजी प्रयास और हमारे टॉप ऑर्डर के दबदबे वाले प्रदर्शन के साथ एक शानदार टीम प्रदर्शन! को सलाम। @imVkohli के बल्ले से शानदार शतक! आइए इस गति को बनाए रखें और गौरव का लक्ष्य रखें!

close whatsapp