IND vs AUS: दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के शाॅट सिलेक्शन को गौतम गंभीर ने बताया 'दयनीय' - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs AUS: दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के शाॅट सिलेक्शन को गौतम गंभीर ने बताया ‘दयनीय’

गौतम गंभीर ने दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 113 रन पर आउट होने के बाद स्टीव स्मिथ और ऑस्ट्रेलिया के अन्य बल्लेबाजों की जमकर आलोचना की।

Gautam Gambhir and Team India (Image Credit- Twitter)
Gautam Gambhir and Team India (Image Credit- Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेले गए टेस्ट मैच के तीसरे दिन कंगारू टीम की दूसरी पारी टीम इंडिया की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे ताश के पत्तों की तरह ढह गई। बता दें कि मैच के पहले सेशन के मात्र आधे घंट के अंदर ऑस्ट्रेलिया ने 6 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए और पूरी टीम 113 रनों पर सिमट गई।

तो ऑस्ट्रेलिया के दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में इस तरह के प्रदर्शन के बारे में पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और विश्व कप विजेता खिलाड़ी गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया है। गंभीर का मानना है कि मैच के तीसरे दिन कंगारू टीम का शाॅट सिलेक्शन ठीक नहीं था।

गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया को लेकर दिया बड़ा बयान

बता दें कि दिल्ली में खेले जा रहे इस मैच के दौरान स्टार स्पोर्ट्स के लिए लाइव कंमेंट्री कर रहे गौतम गंभीर ने अपने साथी कमेंटेटर जतिन सप्रू से कहा, आपने बोला ये खराब शाॅट है पर मैं कहूंगा कि ये दयनीय है। विकेट का इससे कोई लेना-देना नहीं हैं। विकेट ने कोई भी गलत रिएक्ट नहीं किया है।

गंभीर ने आगे कहा, ट्रेविस हेड जिस गेंद पर आउट हुए, वह शानदार गेंद थी। लेकिन उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ और मैच रेन्शाॅ जैसे आउट हुए वो सभी धीमें और नीचें आने वाली गेंदें थी। गेंद कमर तक नहीं आ रही है और आप स्वीप करने का प्रयास कर रहे हैं। हमें तो ऐसी विकेट पर सीधे बल्ले से खेलने के लिए कहा गया है। पता नहीं ऑस्ट्रेलिया ने ऐसे शाॅट क्यों खेले।

तो वहीं आपको भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही चार मैचों की बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के बारे में बताएं तो टीम इंडिया ने अब दो मैचों में जीत दर्ज कर 2-0 की बढ़त बना ली है। दूसरी तरफ अब दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 1 से 5 मार्च के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा।

close whatsapp