पहले किया भव्य आदर-सत्कार, फिर बदले में मांग बैठे कोहली; देखिए वायरल वीडियो
पाकिस्तान में विराट कोहली को लेकर फैंस की दीवानगी तो देखते ही बनती है!
अद्यतन - नवम्बर 10, 2022 10:15 पूर्वाह्न

भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण राजनैतिक संबंधो के चलते दोनों पड़ोसी देशों के बीच क्रिकेट मैच केवल आईसीसी इवेंट्स या बहु-राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं तक सीमित रह गए हैं। लेकिन जब भी भारत और पाकिस्तान आमने-सामने आते हैं, तो प्रशंसक बड़ी संख्या में स्टेडियमों में पहुंचते हैं, और इसे एक खास और रोमांचक इवेंट में तब्दील कर देते हैं।
आपको बता दें, पाकिस्तान क्रिकेट टीम और टीम इंडिया पिछले महीने जारी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 मुकाबले में एक-दूसरे से भिड़े थे, जहां रोहित शर्मा की टीम ने विजय हासिल की थी, और अब न केवल दोनों देशों के प्रशंसक बल्कि सारी दुनिया उम्मीद लगाए बैठी है कि इस टूर्नामेंट का फाइनल इन दोनों कट्टर प्रतिद्वंदियों के बीच हो।
पाकिस्तानी फैंस को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की ट्रॉफी नहीं बल्कि विराट कोहली चाहिए
दरअसल, पाकिस्तान टीम ने पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को मात देकर टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में जगह बना ली है, जबकि आज यानी 10 नवंबर को भारत का सामना इंग्लैंड से दूसरे सेमीफाइनल में एडिलेड ओवल में है। इस मैच पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई होंगी, और सभी आस लगाकर बैठे हैं कि टीम इंडिया इसमें विजयी हो और उन्हें भारत बनाम पाकिस्तान फाइनल का आनंद लेने को मिले।
ये तो हुई क्रिकेट मैचों की बात, लेकिन अगर विराट कोहली की फैन फॉलोविंग की बात करे, तो उनके चाहने वाले पूरी दुनिया में है, और इसमें पाकिस्तान भी शामिल है। इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां एक पाकिस्तानी ने भारतीय आगंतुकों का शानदार स्वागत करते हुए कहा कि वे टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की ट्रॉफी नहीं चाहते, बल्कि उन्हें विराट कोहली चाहिए।
दरअसल, एक भारतीय परिवार अपनी बेटियों के अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान पहुंचे, जहां उन्हें ताहिर खान नाम के एक पाकिस्तानी नागरिक से बहुत प्यार और आवभगत मिली। उन्होंने हैदराबाद से आए इस परिवार को लिफ्ट प्रदान की और यह जानने के बाद कि वे भारत से हैं, उन्होंने अपने कार्यालय में उन्हें डिनर के लिए आमंत्रित भी किया।
इस बीच, पाकिस्तान के प्रसिद्ध पत्रकार इहतिशाम उल हक ने ताहिर खान द्वारा किए गए भारतीय परिवार के आतिथ्य का एक वीडियो ट्विटर पर साझा किया हैं। इस वीडियो में वह परिवार अपने पाकिस्तान यात्रा के अनुभव को साझा करते हुए नजर आ रहा है, इसी बीच ताहिर ने मजेदार अंदाज में उनसे कहा आप विराट कोहली हमें दे दें, भले ही आप ट्रॉफी लेकर जाएं। इस वीडियो में वे सभी बिरयानी का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं, जिसे भारतीय और पाकिस्तानी प्रशंसकों से बहुत प्यार मिल रहा है।
यहां देखिए वीडियो –
1/2 How sweet 🥰 pic.twitter.com/8Oiv1QfTLn
— Ihtisham Ul Haq (@iihtishamm) November 8, 2022