IND vs ENG: इंग्लैंड अपने गर्व को निगल ले और अपनी शर्तों में बचे हुए दो टेस्ट को खेले: एरोन फिंच - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG: इंग्लैंड अपने गर्व को निगल ले और अपनी शर्तों में बचे हुए दो टेस्ट को खेले: एरोन फिंच

अभी तक दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट खेले जा चुके हैं जिसमें भारत 2-1 से आगे है।

Aaron Finch (Image Source: Getty Images)
Aaron Finch (Image Source: Getty Images)

इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। अभी तक दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट खेले जा चुके हैं जिसमें भारत 2-1 से आगे है। इंग्लैंड ने हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट को 28 रनों से अपने नाम किया था। हालांकि विशाखापट्टनम और राजकोट में खेले गए दूसरे और तीसरे टेस्ट में टीम को हार का सामना करना पड़ा।

राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 434 रनों से हराया। इंग्लैंड तीसरे टेस्ट की चौथी पारी में सिर्फ 122 रन ही बना पाई। इंग्लैंड के लिए रांची में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट को जीतना बेहद जरूरी है। इसी को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच ने इंग्लैंड को महत्वपूर्ण सलाह दी है। एरोन फिंच ने कहा है कि इंग्लैंड टीम को बचे हुए दो टेस्ट में अब अच्छा प्रदर्शन करना बेहद जरूरी हो गया है।

एरोन फिंच ने ESPNक्रिकइंफो को बताया कि, ‘मुझे लगता है कि उन्हें खेल को ढंग से समझने की जरूरत है। इंग्लैंड टीम खेल से दूर हो रही है क्योंकि उन्हें जल्दी रन बनाने की सोच है। उन्हें अपने खेलने के तरीके को बदलना होगा। कभी-कभी सेशन के लिए और कभी आपको अपने गर्व को निगलना पड़ता है और अपने ही शर्तों में मैच खेलने होता है। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज ने अच्छा शुरूआत दे रहे हैं लेकिन बाकी खिलाड़ी इसे खराब कर रहे हैं।’

माइकल क्लार्क ने भी रखा अपना पक्ष

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी माइकल क्लार्क ने कहा कि, ‘इंग्लैंड आक्रामक क्रिकेट खेल रही है लेकिन यही उनके लिए परेशानी का कारण भी बना हुआ है। इंग्लैंड को अब साथ आना होगा और Bazball या उसे जो भी कहा जाता है उसे बदलना होगा। अगर आपको ऐसे ही खेलना है तो आपको अपने ऊपर भरोसा रखना होगा और यह नहीं सोचने की जरूरत है कि लोग क्या बोल रहे हैं?

अगर आपको लगता है कि आप आक्रामक क्रिकेट खेल कर भारत को हरा सकते हैं तो आपको ऐसा ही खेलने की जरूरत है। मुझे उम्मीद है कि इंग्लैंड इस टेस्ट में वापसी जरूर करेगा।’

रांची टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। जो भी गलती टीम ने राजकोट में की थी उसे वो यहां दोहराना बिल्कुल भी नहीं चाहेंगे।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए