फिंच ने कहा, रोहित ने छ्क्का मारा ही नहीं, शायद वह मुंबई इंडियंस के लिए सपोर्ट नहीं चाहते - क्रिकट्रैकर हिंदी

फिंच ने कहा, रोहित ने छ्क्का मारा ही नहीं, शायद वह मुंबई इंडियंस के लिए सपोर्ट नहीं चाहते

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन भारत की पहली पारी 443/7 के स्कोर पर समाप्त घोषित कर दी गई। भार के इस स्कोर में चेतेश्वर पुजारा का शतक और विराट कोहली, मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा के अर्धशतक शामिल रहे। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट खोए 8 रन बना लिए थे।

दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ एरोन फिंच प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा कि मैच में अब भी तीनों परिणाम संभव हैं। उन्होंने माना कि भारतीय टीम का स्कोर अधिक है, लेकिन उन्होंने अपने बल्लेबाज़ों पर विश्वास जताया।

फिंच ने कहा कि उनके गेंदबाज़ों ने बल्लेबाज़ों पर अंकुश लगाते हुए गेंदबाज़ी की है। उन्होंने इस बात से इंकार किया कि इस मैच में उनके गेंदबाज़ पूरी तरह से असफल रहे। उन्होंने कहा कि हमने बल्लेबाज़ों को खुलने का मौका नहीं दिया।

जब रोहित शर्मा बल्लेबाज़ी कर रहे थे तो ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पैन ने उनसे मज़ाक़ किया था कि अगर रोहित छ्क्का मारते हैं तो वे आईपीएल में मुंबई इंडियंस का सपोर्ट करेंगे। इस दौरान फिंन फॉरवर्ड शॉर्टलेग पर खड़े थे और सारी बातें सुनकर अपने कप्तान की ओर मुस्कुरा रहे थे। इस मज़ाक पर एक पत्रकार ने सवाल पूछा, जिसके जवाब में फिंच ने कहा कि रोहित ने छ्क्का मारा ही नहीं, शायद वे मुंबई इंडियंस के लिए सपोर्ट नहीं चाहते।

close whatsapp