‘अगर आरसीबी एक बार आईपीएल टाइटल जीती तो लगातार कई बार जीत सकती है’- एबी डिविलियर्स
डिविलियर्स आईपीएल में 11 सीजन आरसीबी के लिए खेल चुके हैं।
अद्यतन - नवम्बर 18, 2022 7:07 अपराह्न

अगर हम आईपीएल की सबसे फैन फाॅलोइंग वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को कहें तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा। साल 2008 में टूर्नामेंट की शुरुआत से ही यह टीम सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फ्रेंचाइजी है, जिसे दर्शकों का हर साल खूब प्यार मिलता है।
साल 2008 से एक अब तक आईपीएल के 15 सीजन खेले जा चुके हैं। लेकिन यह भी सच है कि अब तक आरसीबी (RCB) एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ आरसीबी फ्रेंचाइजी के पूर्व खिलाड़ी और साउथ अफ्रीका टीम के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने बड़ा बयान दिया है। डिविलियर्स को लगता है कि अगर आरसीबी एक बार आईपीएल टाइटल जीती तो लगातार कई बार जीत सकती है।
एबी डिविलियर्स ने आरसीबी को लेकर ये क्या कह दिया
बता दें कि ट्विटर पर स्टार स्पोर्ट्स द्वारा पोस्ट किए एक वीडियो में आरसीबी को लेकर एबी डिविलियर्स ने बड़ा बयान दिया है। डिविलियर्स ने कहा कि अब तक आईपीएल के कितने सीजन हो गए हैं। 14 या 15 जो भी हो। इसलिए वे (आरसीबी) इस जंजीरो को तोड़ना पसंद करेंगे। मुझे लगता है कि अगर आरसीबी इसे एक बार जीतती है तो वे इसे शायद जल्दी से दो, तीन, चार जीतेंगे बार जीत सकते हैं, लेकिन इंतजार करते हैं और देखते हैं कि क्या होता है।
इसके अलावा डिविलियर्स ने कहा कि टी-20 क्रिकेट कई बार एक गैंबल की तरह होता है, इसमें कुछ भी हो सकता है। खासकर नाॅकआउट मुकाबलों में, लेकिन उम्मीद है कि इस बार आरसीबी की बारी आने वाली है।
खैर आईपीएल 2022 में आरसीबी की बात करें तो वह क्वालिफायर 2 तक पहुंचने में सफल रही थी। वहीं दूसरी तरफ आईपीएल 2023 की तैयारियां शुरू हो चुकी है और 15 नंवबर तक सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी हैं। और आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में होने जा रहा है।
देखें वीडियो
It is no secret who @ABdeVilliers17 will be cheering for this year!#RCB fans, are you ready to chant Ee Sala Cup Namde with him?🤩 pic.twitter.com/sf5fCYJmju
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 17, 2022