मुझे यह देखकर काफी दुख हो रहा है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट नहीं खेला गया: एबी डी विलियर्स - क्रिकट्रैकर हिंदी

मुझे यह देखकर काफी दुख हो रहा है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट नहीं खेला गया: एबी डी विलियर्स

एबी डी विलियर्स ने टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को लेकर चिंता जताई है और यह भी कहा है कि टेस्ट क्रिकेट के साथ इस समय कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है।

AB de Villiers (Image Credit- Twitter)
AB de Villiers (Image Credit- Twitter)

पूर्व खिलाड़ी एबी डी विलियर्स इस बात से काफी निराश है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मैच नहीं आयोजित किया गया। बता दें, दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। पहला टेस्ट सेंचुरियन में खेला गया था जिसको मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने एक पारी और 32 रनों से अपने नाम किया। वहीं दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच को भारतीय टीम ने केप टाउन में जीता।

यह टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई। एबी डी विलियर्स ने टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को लेकर चिंता जताई है और यह भी कहा है कि टेस्ट क्रिकेट के साथ इस समय कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है। बता दें, इससे पहले भी कई पूर्व खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर अपना पक्ष रखा है।

एबी डी विलियर्स ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा कि, ‘मैं इस चीज को लेकर काफी दुखी हूं कि हमें तीसरा टेस्ट मैच खेलने को नहीं मिला। हम लोग इस चीज की गलती टी20 क्रिकेट, आईसीसी और शेड्यूल पर डाल सकते हैं। मुझे नहीं पता कि किसको गलत बोलना सही रहेगा। मैं सिर्फ यही कह सकता हूं कि कुछ अच्छा नहीं चल रहा है।

अगर आपको ज्यादा से ज्यादा टेस्ट क्रिकेट देखना है तो बदलाव करने की बेहद जरूरत है। भारत और ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में काफी क्रिकेट देखने को मिलता है और यह बात मैं आपको कह सकता हूं। लेकिन अगर आपको दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों के बारे में बात करनी है तो बदलाव बेहद जरूरी है।’

केप टाउन के विकेट को लेकर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने रखा अपना पक्ष

केप टाउन के विकेट को लेकर एबी डी विलियर्स ने कहा कि, ‘मेरी राय से केप टाउन का विकेट काफी अच्छा था। मुझे याद है कि मैं पहले दिन वहां कूद रहा था। अगर आप पहले दिन पहले सत्र में ही खेल लेते तो यह आसान हो जाता। अगर आप उन खिलाड़ियों को देखें जो अपने शॉट्स खेल रहे थे और इधर-उधर नहीं घूम रहे थे वो अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे।

मुझे याद है कि बेन स्टोक्स ने यही दोहरा शतक जड़ा था। मैंने भी यहां कुछ शतक जड़े हैं। आप Philander, बुमराह सिराज रबाडा जैसे गेंदबाजों को ऑफ स्टंप्स पर गेंदबाजी नहीं करवाते हुए देखना चाहेंगे।’

 

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए