Ashes 2023: मार्नस लाबुशेन के दोनों पारियों में नाकाम होने पर एबी डिविलियर्स ने क्या कहा?
बर्मिंघम टेस्ट की दोनों पारियों में मार्नस लाबुशेन सस्ते में आउट हो गए।
अद्यतन - Jun 20, 2023 7:08 pm

दुनिया के नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन के लिए एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच अच्छा नहीं गुजरा है। बर्मिंघम टेस्ट की दोनों पारियों में वह सस्ते में आउट हो गए। उनके इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ उनके आउट होने के तरीके को लेकर प्रतिक्रिया दी है।
बता दें कि बर्मिंघम टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड ने मार्नस लाबुशेन को बिना खाता खोले पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था। हालांकि, दूसरी पारी में लाबुशेन ने 13 रन जरूर बनाए, लेकिन इस बार भी वह स्टुअर्ट ब्रॉड का ही शिकार बने।
दोनों पारियों में ब्रॉड के खिलाफ आउट हुए लाबुशेन
लाबुशेन के एक मैच की दो पारियों में एक ही गेंदबाज के खिलाफ लगातार आउट होने पर केविन पीटरसन ने उनकी तकनीकी खामियों को बताया। वहीं अब एबी डिविलियर्स ने ट्वीट करते हुए इन खामियों पर विस्तार से बात की है।
उन्होंने कहा कि लाबुशेन ब्रॉड की लाइन से आकर्षित होकर खेल रहे थे, जो कई बार बल्लेबाजों की आखों को धोखा दे जाता है। इसके साथ ही डिविलियर्स ने ब्रॉड के गेम प्लान की भी तारीफ की।
लाबुशेन की खामियों पर बात करने के बाद पूर्व साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को ब्रॉड के खिलाफ शरीर से दूर खेलने से मना किया और स्टंप की गेंदों का इंतजार करने का सुझाव दिया। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को धैर्य रखने की सलाह भी दी।
मुकाबल की बात करें तो दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 273 रनों पर सिमट गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (36) और उस्मान ख्वाजा ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। हालांकि, इंग्लैंड ने अच्छी वापसी की। ओली रॉबिसन ने वार्नर को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। वहीं स्टुअर्ट ब्रॉड ने मार्नस लाबुशेन (13) और स्टीव स्मिथ (6) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया। वहीं पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 174 रनों की जरूरत है।