एमएस धोनी का नाम आईपीएल 2024 की रिटेंशन लिस्ट में देखकर काफी अच्छा लग रहा है: एबी डी विलियर्स - क्रिकट्रैकर हिंदी

एमएस धोनी का नाम आईपीएल 2024 की रिटेंशन लिस्ट में देखकर काफी अच्छा लग रहा है: एबी डी विलियर्स

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस को DLS नियम के तहत 5 विकेट से हराया था।

AB de Villiers and MS Dhoni. (Photo Source: Twitter)
AB de Villiers and MS Dhoni. (Photo Source: Twitter)

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एबी डी विलियर्स इस बात से काफी खुश है कि इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। एबी डी विलियर्स ने यह भी कहा कि ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही थी कि इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के बाद धोनी संन्यास ले लेंगे लेकिन सीएसके के कप्तान के अगले मूव के बारे में किसी को भी कुछ भी पता होना बहुत ही मुश्किल है।

महेंद्र सिंह धोनी की उपलब्धता को लेकर एबी डी विलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा की और कहा कि, ‘मैंने महेंद्र सिंह धोनी का नाम रिटेंशन लिस्ट में देखा और इसको देखकर मैं बहुत ही खुश हुआ। पिछले सीजन में ऐसी काफी बातें हो रही थी कि यह महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी संस्करण हो सकता है लेकिन अब आगामी सीजन में भी वो खेलते हुए नजर आएंगे। वो सच में काफी शानदार खिलाड़ी है और किसी को भी नहीं पता होता कि उनका अगला मूव क्या होने वाला है?

शायद तीन और सीजन में उन्हें खेलते हुए देखा जा सकता है लेकिन इसके बारे में कोई कुछ भी नहीं कह सकता। लेकिन उनका नाम रिटेंशन लिस्ट में देखकर मैं बहुत ही खुश हूं।’

बता दें, महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस को DLS नियम के तहत 5 विकेट से हराया था।

क्या आईपीएल 2024 में CSK शाहरुख खान को अपनी टीम में कर सकती है शामिल?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से पहले पंजाब किंग्स ने तमिलनाडु के बल्लेबाज शाहरुख खान को रिलीज कर दिया है। एबी डी विलियर्स के मुताबिक आगामी सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स इस विस्फोटक बल्लेबाज को अपनी टीम में शामिल कर सकती है।

एबी डी विलियर्स ने आगे कहा कि, ‘शाहरुख खान काफी मजबूत खिलाड़ी है और उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। मुझे उम्मीद है कि सभी टीमें उन पर बोली जरूर लगाएगी। वो लंबे-लंबे छक्के भी मार सकते हैं। ऐसा हमेशा से ही देखा गया है कि जिन भी खिलाड़ियों को लोग भूल जाते हैं उन्हें चेन्नई अपनी टीम में शामिल कर लेता है।’

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए