न विराट, न गेल, न रोहित, एबी डिविलयर्स ने इस खिलाड़ी को बताया टी-20 इतिहास का सबसे बेस्ट खिलाड़ी - क्रिकट्रैकर हिंदी

न विराट, न गेल, न रोहित, एबी डिविलयर्स ने इस खिलाड़ी को बताया टी-20 इतिहास का सबसे बेस्ट खिलाड़ी

साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली या क्रिस गेल को नहीं बल्कि राशिद खान को टी-20 का बेस्ट खिलाड़ी बताया है।

AB de Villiers and Chris Gayle (Photo Source: Twitter)
AB de Villiers and Chris Gayle (Photo Source: Twitter)

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और Mr. 360 नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स ने हाल ही में टी20 इतिहास का अब तक का सबसे महान खिलाड़ी चुना है। जिसे सुनने के बाद rcb या विराट कोहली और डिवीलर्स की दोस्ती को पसंद करने वाले उनके फैंस को जरूर बुरा लग सकता है। दरअसल एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली को नहीं बल्कि किसी और खिलाड़ी को अब तक का सबसे महान टी20 क्रिकेटर बताया है।

साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली या क्रिस गेल को नहीं बल्कि राशिद खान को टी20 का बेस्ट खिलाड़ी बताया है। Superspot मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बतया कि मेरे ऑल टाइम ग्रेटेस्ट टी-20 खिलाड़ी  कोई और नहीं बल्कि राशिद खान हैं।

एबी डिविलियर्स ने इस खिलाड़ी को बताया टी20 का बेस्ट खिलाड़ी 

एबी डिविलियर्स ने एक मीडिया हाउस से बात करते हुए कहा कि, मेरे ऑल टाइम ग्रेटेस्ट टी-20 खिलाड़ी राशिद खान हैं। वे सभी मैचों में अपना बेस्ट देते हैं और मैदान पर हमेशा पूरी एनर्जी के साथ उतरते हैं और निडर होकर खेलते हैं। वे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक नहीं, बल्कि वह सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं।

बता दें कई क्रिकेट विशेषज्ञों ने इतिहास के सबसे महान टी-20 क्रिकेटर पर काफी बहस भी की है, जिनमें से कई एक्सपर्ट्स ने विराट कोहली, क्रिस गेल, जोस बटलर, डेविड वार्नर और कीरोन पोलार्ड को महान खिलाड़ी बताया है। लेकिन वहीं एबी डिविलियर्स ने अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान को टी20 का सबसे महान खिलाड़ी बताकर सबको चौंका दिया है।

बता दें कि एबी डिविलियर्स और विराट कोहली आईपीएल में RCB के लिए एक साथ खेलते हुए नजर आ चुके हैं। उन्हें टी-20 स्पेशलिस्ट और इतिहास के सबसे महान बल्लेबाजों में एक भी माना जाता है। लेकिन जब उनसे अब तक के सबसे महान टी20 क्रिकेटर के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने अपने जवाब से सभी को चौंका दिया।

close whatsapp