विराट के शतक लगते ही एबी डिविलियर्स ने शेयर किया एक स्पेशल इंस्टाग्राम पोस्ट - क्रिकट्रैकर हिंदी

विराट के शतक लगते ही एबी डिविलियर्स ने शेयर किया एक स्पेशल इंस्टाग्राम पोस्ट

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब।

Virat Kohli, AB de Villiers. (Photo Source: Instagram)
Virat Kohli, AB de Villiers. (Photo Source: Instagram)

टीम इंडिया ने 8 अगस्त (गुरुवार) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए 2022 टी-20 एशिया कप के अपने आखिरी सुपर 4 मैचों में अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा और उसी के लिए उन्हें इस बाद में प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

अंतरराष्ट्रीय करियर में अपना 71 वां शतक पूरा करने के बाद कोहली को, दुनिया भर के फैंस से शुभकामनाएं मिल रही हैं। विराट के लिए ये शतक वाकई में काफी स्पेशल है क्योंकी उनका यह शतक लगभग तीन साल के लंबे इंतजार के बाद आया है। इस बीच, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और आरसीबी के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कोहली के लिए एक पोस्ट साझा किया है।

डिविलियर्स ने अपनी और कोहली की एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि, “आज के उनके शतक के साथ मैंने सोचा कि मैं इस याद को साझा करूं। आज की पारी शानदार थी मेरे दोस्त। आने वाले दिनों में और भी ऐसी कई पारी देखने को मिलेंगी।”

यहां देखिये विराट कोहली के लिए एबी डिविलियर्स का वो स्पेशल पोस्ट

इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई तस्वीर में डिविलियर्स और कोहली दोनों को स्कूटर पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। जहां डिविलियर्स ने हेलमेट पहना हुआ है, वहीं कोहली स्टाइलिश चश्मा पहने हुए हैं और फोटो के लिए पोज दे रहे हैं। बता दें कि डिविलियर्स ने इससे पहले भी एक ट्वीट करके कोहली को उनके 71वें शतक के लिए बधाई दी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AB de Villiers (@abdevilliers17)

विराट के बाद गेंदबाजी में भुवनेश्वर ने किया कमाल

भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए इस मैच की बात करें तो, टॉस हारने के बाद, टीम इंडिया ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में बोर्ड पर 212 रन बनाए। कोहली के शतक के अलावा स्टैंड-इन कप्तान केएल राहुल ने भी 41 रन में 62 रन की पारी खेली।

जवाब में, अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अफगानिस्तान के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया। उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में कुल पांच विकेट लिए। बल्लेबाज इब्राहिम जादरान के अर्धशतक  अलावा अफगानिस्तान का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। उनकी टीम निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 111 रन ही बना सकी। भुवनेश्वर के अलावा, अर्शदीप सिंह, दीपक हुड्डा और रविचंद्रन अश्विन ने भी अपनी टीम के लिए एक-एक विकेट लिया।

close whatsapp