'MAD' NGO से जुड़े एबी डी विलियर्स, वंचित बच्चों की सहायता करने के लिए तैयार - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘MAD’ NGO से जुड़े एबी डी विलियर्स, वंचित बच्चों की सहायता करने के लिए तैयार

NGO 10 से 28 वर्ष की आयु के युवाओं की देखभाल कर रहा है, जिन्हें अपनी पढ़ाई और करियर जारी रखने के लिए वित्तीय सहायता की आवश्यकता है।

AB de Villiers. (Photo Source: IPL/BCCI)
AB de Villiers. (Photo Source: IPL/BCCI)

दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक एबी डी विलियर्स मैक अ डिफरेंस (MAD) के साथ सहयोग कर रहे हैं, जो एक भारतीय NGO है। इस NGO के साथ वो गरीब बच्चों और वंचित बच्चों को उनके करियर को आकार देने में मदद करेंगे।

भारतीय लोगों के बीच में एबी डी विलियर्स के लिए बहुत प्यार हैं। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली डेयरडेविल्स (DD) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ओर से प्रतिभाग कर रखा है। जब भी एबी डी विलियर्स भारतीय मैदान पर खेलने उतरते हैं तो उनको देखने के लिए सैकड़ों प्रशंसक मैदान पर आ जाते हैं।

NGO 10 से 28 वर्ष की आयु के युवाओं की देखभाल कर रहा है, जिन्हें अपनी पढ़ाई और करियर जारी रखने के लिए वित्तीय सहायता की आवश्यकता है। बता दें, डी विलियर्स लखनऊ के 18 वर्षीय अयान की देखभाल करेंगे, जो स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद अंडर -19 स्तर पर क्रिकेट खेलना चाहता है। सिर्फ यही नहीं एबी बैंगलोर की अनीता जो 21 वर्षीय है उनको भी पत्रकारिता के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए सहायता करेंगे।

भारत ने मेरे लिए काफी कुछ किया है: एबी डी विलियर्स

एबी डी विलियर्स के मुताबिक भारत ने उनको पिछले कई सालों में काफी प्यार दिया है। उन्हें काफी खुशी है कि MAD के साथ सहयोग करके वो तमाम युवा लोगों की मदद करेंगे। साथ ही उन्होंने NGO के काम की भी जमकर प्रशंसा की।

DNA इंडिया के मुताबिक एबी डी विलियर्स ने कहा कि, ‘पिछले कुछ वर्षों में भारत मेरे लिए अविश्वसनीय रूप से काफी दयालु रहा है, और मैं हमेशा उनको वापस देने के तरीके तलाशता रहता हूं। मैं MAD के साथ जुड़कर बेहद खुश हूं और टीम के साथ दो युवाओं का मार्गदर्शन करूंगा। NGO ने लगातार तमाम बच्चों की मदद की है और आगे भी वो मदद करते रहेंगे। उनका काम सच में काफी कमाल का रहा है।

इस बीच मेक अ डिफरेंस (MAD) के सह-संस्थापक और सीईओ जितिन नेदुमाला ने इस NGO की विशिष्टता के बारे में बताया और साथ ही वो डी विलियर्स के सहयोग से भी काफी खुश थे। उन्होंने कहा कि, ‘हम लोगों के NGO ने तमाम लोगों की मदद की है और आगे भी करते रहेंगे।

देश में कई ऐसा युवा हैं जिनको पढ़ाई और करियर जारी रखने के लिए वित्तीय सहायता की आवश्यकता होती है और हम उनकी पूरी मदद कर रहे हैं। साथ ही हम एबी डी विलियर्स का भी धन्यवाद करते हैं कि वह हमारे साथ जुड़े और उन्होंने इस मुहीम में हमारा साथ दिया।

close whatsapp