'Good Luck My Biscuit': IPL 2024 से पहले एबी डी विलियर्स ने विराट कोहली को दी ढेर सारी शुभकामनाएं - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘Good Luck My Biscuit’: IPL 2024 से पहले एबी डी विलियर्स ने विराट कोहली को दी ढेर सारी शुभकामनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस करते हुए नजर आएंगे।

AB de Villiers and Virat Kohli
AB de Villiers and Virat Kohli. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का पहला मुकाबला आज यानी 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि इस शानदार मुकाबले से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व खिलाड़ी एबी डी विलियर्स ने अपने दोस्त विराट कोहली को ढेर सारी शुभकामनाएं दी है।

एबी डी विलियर्स को पूरा भरोसा है कि इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में विराट कोहली जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते हैं। एबी डी विलियर्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और विराट कोहली की तस्वीर को साझा किया और उन्होंने इसके कैप्शन पर लिखा कि, ‘गुड लक My Biscuit, RCB जबरदस्त प्रदर्शन करें।’

यह रहा एबी डी विलियर्स का पोस्ट:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AB de Villiers (@abdevilliers17)

इंडियन प्रीमियर लीग में विराट कोहली और एबी डी विलियर्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए कई महत्वपूर्ण साझेदारी कर चुके हैं। दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं और हमेशा ही इन दोनों को एक दूसरे की प्रशंसा करते हुए देखा जाता है। इंडियन प्रीमियर लीग 2016 सीजन में एबी डी विलियर्स और विराट कोहली ने 229 रनों की साझेदारी की थी।

एबी डी विलियर्स ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा कि, ‘किंग कोहली ने 200 से ज्यादा आईपीएल मैच खेले हैं और उनके 7000 से ज्यादा रन है। यह सच में काफी बड़ी उपलब्धि है। आगामी सीजन में विराट कोहली एक बार फिर से अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते हैं। गेंदबाजी डिपार्मेंट में मोहम्मद सिराज महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं।

मुझे लगता है कि इस बार हमारी टीम में गहराई काफी है और यही वजह है कि इस बार मुझे लगता है कि आरसीबी यह ट्रॉफी अपने नाम जरूर करेगी।’ इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस करते हुए नजर आएंगे। फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में आरसीबी ने पिछले सीजन में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और अब आगामी सीजन में भी अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए