WPL 2024: टूर्नामेंट शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान Meg Lanning को लेकर Abhinav Mukund ने दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

WPL 2024: टूर्नामेंट शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान Meg Lanning को लेकर Abhinav Mukund ने दिया बड़ा बयान

हाल में ही व्यक्तिगत कारणों की वजह से क्रिकेट से ब्रेक लिया है मेग लैनिंग ने

Meg Lanning DC (Image Credit- Twitter)
Meg Lanning DC (Image Credit- Twitter)

महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन की तैयारियां काफी तेजी से चल रही है। बता दें कि इस बार टूर्नामेंट का दूसरा सीजन 23 फरवरी से शुरू होने के लिए तैयार है। टूर्नामेंट का पहला मैच 23 फरवरी को गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और रनर-अप दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा।

हालांकि, टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मेग लैनिंग (Meg Lanning) को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी अभिनव मुकुंद ने बड़ा बयान दिया है। अभिनव ने कहा है कि उन्हें आशा एक लैनिंग दिल्ली के साथ एक सही दिमाग के साथ वापिस लौटेंगी।

गौरतलब है कि टूर्नामेंट के पहले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने सबसे पहले फाइनल जगह बनाई थी, हालांकि उन्हें फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस ने 7 विकेट से हरा दिया था। तो वहीं आगामी सीजन के लिए दिल्ली ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंर एनाबेल सदरलैंड को 2 करोड़ रुपए में खरीदकर टीम को और मजबूत कोशिश करने की कोशिश की है।

अभिनव मुकुंद ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि WPL के दूसरे सीजन के शुरू होने से पहले स्पोर्ट्स18 पर अभिनव मुकुंद ने कहा- दिल्ली कैपिटल्स एक मजबूत टीम है, उन्हें शेफाली वर्मा और जेमिमा के रूप में दो शानदार भारतीय खिलाड़ी मिले हैं। उनके पास मेग लैनिंग, मारिजान कैप, एलाइस कैप्सी के रूप में इंटरनेशनल क्रिकेटर भी मौजूद हैं। इसके अलावा उन्होंने अब टीम में एनाबेल सदरलैंड को भी शामिल किया है।

अभिनव ने आगे कहा- सभी गेंदबाज फाॅर्म है, लेकिन देखना होगा कि वह टीम में संयोजन कैसे बिठाते हैं। लैनिंग की लीडरशिप टीम के काम आ सकती है। मैं बस यही उम्मीद करता हूं कि लैनिंग एक सही दिमाग के साथ दिल्ली कैपिटल्स में वापसी करें। उन्होंने हाल में ही क्रिकेट से व्यक्तिगत ब्रेक लिया था। वे टीम में एक ऑलराउंडर चाहती थी, जो एनाबेल सदरलैंड के रूप में उन्हें मिल गया है।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?