क्या ट्रैविस हेड की ओपनिंग पार्टनर अभिषेक शर्मा के साथ नहीं बनती?

क्या ट्रैविस हेड की ओपनिंग पार्टनर अभिषेक शर्मा के साथ नहीं बनती? मैच के बाद दिया बड़ा बयान

अभिषेक शर्मा और मैं एक-दूसरे की बहुत प्रशंसा करते हैं, मुझे उनके साथ बल्लेबाजी करना... : ट्रैविस हेड

RCB vs SRH (Pic Source-X)
RCB vs SRH (Pic Source-X)

आईपीएल के 17वें सीजन का 30वां मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी मैदान पर खेला गया। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने थे। जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करते हुए RCB पर 25 रन से जीत हासिल की। इस मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रैविस हेड के शतक के दम पर रिकॉर्ड 287 रन बनाए। हालांकि, जवाब में आरसीबी की टीम 7 विकेट पर 262 रन ही बना सकी। RCB के लिए दिनेश कार्तिक ने सर्वाधिक 83 रनों का योगदान दिया, हालांकि उनकी पारी व्यर्थ गई।

बैंगलोर के गेंदबाजों को हैदराबाद के बल्लेबाजों ने धोया 

हैदराबाद के कई बल्लेबाजों ने मिलकर यह बड़ा लक्ष्य रखा था। सबसे पहले अभिषेक शर्मा ने 22 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेलकर शुरुआत की। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने सीजन का अपना चौथा शतक लगाया। SRH के लिए ट्रैविस हेड ने शानदार शतक लगाया था, उन्होंने सिर्फ 41 गेंदों में 9 चौके और 8 छक्के की मदद से 102 रन बनाए। दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच 108 रनों की बड़ी साझेदारी की थी।

हेड के आउट होने के बाद रनों पर लगाम लग रही थी, लेकिन बल्लेबाजी करने आए हेनरिक क्लासेन ने उसी अंदाज में खेल जारी रखा। उन्होंने 31 गेंदों पर 67 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 7 छक्के निकले। इसके अलावा एडेन मार्करम ने भी कमाल की बल्लेबाजी की और 17 गेंदों पर 32 रन बनाए।

मुझे उसके साथ बल्लेबाजी करना पसंद है – ट्रैविस हेड

“पिच की सतह कमाल की थी। हमें मैदानकर्मियों से भी पिच को लेकर फीडबैक मिली थी। हमने सोचा कि हमें शुरुआती छह ओवरों में पिच को अच्छे से अडैप्ट करके खेलना होगा। लेकिन हमारे पास ऐसा बैटिंग ऑर्डर था जिसके पास गेंदबाजों की धुलाई करने का लाइसेंस है।”

हेड ने आगे अभिषेक शर्मा के साथ बल्लेबाजी के बारे में भी बात की।

“अभिषेक (शर्मा) और मैं एक-दूसरे की बहुत प्रशंसा करते हैं। हम एक-दूसरे के आत्मविश्वास पर भरोसा करते हैं। मुझे उनके साथ बल्लेबाजी करना पसंद है।”

close whatsapp