Delhi Capitals के Abishek Porel ने लगाई ऐसी मार, करोड़ों के Harshal Patel का हुआ बुरा हाल - क्रिकट्रैकर हिंदी

Delhi Capitals के Abishek Porel ने लगाई ऐसी मार, करोड़ों के Harshal Patel का हुआ बुरा हाल

Delhi Capitals के Abishek Porel ने आखिरी ओवर में की धाकड़ बल्लेबाजी।

(Pic Source-X)
(Pic Source-X)

IPL में आज पहला मैच Delhi Capitals बनाम पंंजाब के बीच खेला जा रहा है, इस दौरान DC टीम के Abishek Porel ने अपने बल्ले से ऐसा दम दिखाया कि हर कोई हैरान रह गया। जहां पोरेल की पॉवरफुल बल्लेबाजी का शिकार Harshal Patel बने और इस खिलाड़ी ने पूरी पंजाब टीम को दिन में तारे दिखा दिए।

Rishabh Pant का कैसा रहा बल्लेबाजी में प्रदर्शन?

दूसरी ओर करीब डेढ़ साल बाद Rishabh Pant ने प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी की है, जहां आज पंजाब टीम के लिए पंत DC टीम की कप्तानी कर रहे हैं। लेकिन बल्लेबाजी में पंत कुछ खास नहीं कर पाए, अपनी पारी में पंत ने 13 गेंदों का सामना करते हुए 18 रन बनाए और कैच आउट हो गए। वहीं आउट होने के बाद इस खिलाड़ी का गुस्सा देखने लायक था और इस दौरान वो डग आउट में काफी निराश बैठे हुए थे। लेकिन उसके बाद भी फैन्स पंत की वापसी पर काफी ज्यादा खुश नजर आए और उनका नाम सोशल मीडिया पर Trend करने लगा।

Abishek Porel का नाम हमेशा याद रखेंगे Harshal Patel

*Delhi Capitals के Abishek Porel ने आखिरी ओवर में की धाकड़ बल्लेबाजी।
*Harshal Patel के आखिरी ओवर में पोरेल ने सिर्फ चौके और छक्कों में किया डील।
*इस दौरान पोरेल ने मारे कुल 3 चौके और 2 दमदार छक्के भी, पटेल के उड़े होश।
*वहीं अपनी इस पारी के दौरान पोरेल ने 10 गेंदों का सामना करते हुए बनाए 32 रन।

Delhi Capitals के बल्लेबाज Abishek Porel की दमदार बल्लेबाजी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IPL (@iplt20)

पंत की शानदार एंट्री हुई थी बल्लेबाजी के दौरान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IPL (@iplt20)

कितने रन बनाए Delhi Capitals ने?

वहीं पंजाब के खिलाफ DC टीम का आगाज बल्लेबाजी में शानदार हुआ था, लेकिन फिर बीच में कुछ विकेट गिरे थे और पंजाब ने वापसी की थी। इस दौरान पोरेल की बल्लेबाजी ने सब कुछ बदल दिया, जिसके बाद दिल्ली ने 20 ओवर में कुल 174 रन बनाए थे 9 विकेट के नुकसान पर। वहीं इस मैच के बाद दूसरा मैच SRH बनाम KKR का होगा, ये मैच कोलकाता में खेला जाएगा।

close whatsapp