Asia Cup 2023: 'हद बेशर्मी है'- वेंकटेश प्रसाद ने IND vs PAK मैच के लिए रिजर्व डे रखे जाने पर ACC और जय शाह को लिया आड़े हाथ - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup 2023: ‘हद बेशर्मी है’- वेंकटेश प्रसाद ने IND vs PAK मैच के लिए रिजर्व डे रखे जाने पर ACC और जय शाह को लिया आड़े हाथ

एशिया कप 2023 के सुपर फोर चरण में रिजर्व डे की सुविधा केवल भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए ही है।

India vs Pakistan and Venkatesh Prasad. (Image Source: Twitter)
India vs Pakistan and Venkatesh Prasad. (Image Source: Twitter)

एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने 8 सितंबर को एक विवादित फैसला लिया है, जिसके कारण जय शाह के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पूरी क्रिकेट बिरादरी के निशाने पर आ गए हैं।

दरअसल, एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने 10 सितंबर को श्रीलंका के कोलंबो में आर. प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले जारी एशिया कप 2023 के भारत बनाम पाकिस्तान सुपर फोर मैच के लिए रिजर्व दिन की घोषणा की। दिलचस्प बात यह है कि यह सुविधा केवल भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए ही है, जिसके कारण फैंस से लेकर क्रिकेटर ACC की जमकर आलोचना कर रहे हैं।

Venkatesh Prasad ने ACC को लिया आड़े हाथ

आपको बता दें, अगर खबर मौसम या बारिश के कारण भारत-पाकिस्तान मैच 10 सितंबर को रुक जाता है, तो यह सुपर फोर मैच अगले दिन यानी 11 सितंबर को वही से शुरू होगा, जहां रोका जाएगा। इस बीच, पूर्व भारतीय क्रिकेटर Venkatesh Prasad ने केवल भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के लिए रिजर्व दिन रखने के लिए ACC की कड़ी शब्दों में निंदा की है। वेंकटेश प्रसाद ने ACC पर तीखा हमला करते हुए इस फैसले को बेहद शर्मनाक, मजाकिया और अनैतिक बताया है।

यहां पढ़िए: ‘एशिया में भारत के लिए पाकिस्तान को हराना नामुमकिन है- शोएब अख्तर का बड़ा बयान

वेंकटेश प्रसाद ने X पर लिखा: “अगर यह सच है कि केवल भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए रिजर्व डे हैं, तो यह पूरी तरह से बेशर्मी है। एशिया कप के आयोजकों ने नियमों का मजाक उड़ाया है, और दो टीमों के लिए अलग-अलग नियमों के साथ टूर्नामेंट आयोजित करना अनैतिक है। न्याय के नाम पर इस मैच को पहले दिन ही रद्द कर दिया जाए तो ही उचित होगा, क्या पता दूसरे दिन और तेज बारिश हो और ये निंदनीय योजनाएं सफल न हों।”

यहां देखिए पूर्व भारतीय गेंदबाज का ट्वीट –

अगर एशिया कप 2023 के इस विवादित सुपर फोर मैच के बारे में बात करे तो पाकिस्तान अपने पहले सुपर फोर मैच में बांग्लादेश के खिलाफ सात विकेट की जीत के बाद भारत का सामना करेगा। वहीं दूसरी ओर, टीम इंडिया ग्रुप मैच में नेपाल के खिलाफ दस विकेट की जीत के साथ अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ मैदान में उतरेगी।

ODI World Cup में नंबर-3 पर सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज इन 5 गेंदबाजों की गेंद पर कभी छक्का नहीं लगा पाए बल्लेबाज ODI की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाली टॉप-10 टीम Brendon McCullum के 5 बड़े क्रिकेट रिकाॅर्ड्स जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए 4 बल्लेबाज जिन्होंने इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में जड़ा है सबसे तेज शतक T20I में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज, टूटा युवराज सिंह का रिकॉर्ड World Cup से पहले सभी टीमों के खिलाफ विराट कोहली के रिकॉर्ड पर एक नजर Asian Games 2023: नेपाल ने T20I में रचा इतिहास, टूटा रोहित-युवराज का रिकॉर्ड वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में इन टीमों ने खेले हैं सर्वाधिफ फाइनल वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के लिए सर्वाधिक रनों की साझेदारी