हम यही चाहते हैं कि CA राजनीति और क्रिकेट को साथ में ना जोड़े: ACB ने अपने बयान में की क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से अपील - क्रिकट्रैकर हिंदी

हम यही चाहते हैं कि CA राजनीति और क्रिकेट को साथ में ना जोड़े: ACB ने अपने बयान में की क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से अपील

ACB के मुताबिक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का यह फैसला काफी गलत है और उन्हें खेल और राजनीति को आपस में जोड़ना बिल्कुल भी नहीं चाहिए।

Afghanistan Cricket Team. (Image Source: ACB Twitter)
Afghanistan Cricket Team. (Image Source: ACB Twitter)

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के तीन मैच की टी20 सीरीज को स्थगित करने के फैसले पर निराशा व्यक्त की है। उनके मुताबिक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का यह फैसला काफी गलत है और उन्हें खेल और राजनीति को आपस में जोड़ना बिल्कुल भी नहीं चाहिए। बता दें, तीन मैच की यह टी20 सीरीज अगस्त में खेली जाने वाली थी।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने क्रिकेट को राजनीतिक प्रभाव से अलग रखने की वकालत की लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने समकक्ष CA पर सरकारी दबाव को स्वीकार किया। ACB ने दोनों क्रिकेट बोर्ड के बीच सहयोगनात्मक प्रयासों के जरिए इस मुद्दे से निपटने के महत्व पर जोर दिया।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने रिलीज में कहा कि, ‘अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ऑस्ट्रेलिया सरकार के सामने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से आने वाले दबाव को स्वीकार करता है। यह दोनों क्रिकेट बोर्ड के बीच सहयोगनात्मक प्रयासों के माध्यम से इस तरह के मुद्दों को संबोधित करने के महत्व पर जोर देता है। एसीबी ने ऑस्ट्रेलियाई सरकार से क्रिकेट बोर्ड पर अपनी नीतियों को लागू नहीं करने और इसके बजाय सभी क्षेत्रों में क्रिकेट के विकास का समर्थन करने पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया।’

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से अपील की

बता दें, इससे पहले भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज को स्थगित कर दिया था जो मार्च 2023 में खेला जाना था। अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच से भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने हाथ पीछे कर लिए थे जो 2021 में खेला जाना था।

इस बयान में आगे कहा गया कि, ‘अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से यह अपील करता है कि उन्हें सभी बोर्ड की इज्जत करनी चाहिए और क्रिकेट को राजनीति से बिल्कुल भी जोड़ना नहीं चाहिए। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी उन सभी फैसलों पर हामी भरता है जो आईसीसी या बाकी क्रिकेट बोर्ड द्वारा उन्हें दिए जाते हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया हमारे साथ को समझेंगे।’

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए