जका अशरफ के एशिया कप के हाइब्रिड मॉडल के बयान पर ACC ने दिया मुंहतोड़ जवाब - क्रिकट्रैकर हिंदी

जका अशरफ के एशिया कप के हाइब्रिड मॉडल के बयान पर ACC ने दिया मुंहतोड़ जवाब

पिछले काफी समय से एशिया कप 2023 टूर्नामेंट के वेन्यू को लेकर काफी बवाल खड़ा हो रखा है।

Zaka Ashraf. (Image Source: Twitter)
Zaka Ashraf. (Image Source: Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के नए अध्यक्ष बनने की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे जका अशरफ ने एशिया कप 2023 के हाइब्रिड मॉडल को लेकर अपना विरोध जताया है और कहा है कि सभी मैच पाकिस्तान में ही होने चाहिए। बता दें, पिछले काफी समय से एशिया कप 2023 टूर्नामेंट के वेन्यू को लेकर काफी बवाल खड़ा हो रखा है।

दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने यह बयान दिया था कि अगर एशिया कप 2023 टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जाता है तो भारत वहां का दौरा नहीं करेगा। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक हाइब्रिड मॉडल एशियाई क्रिकेट परिषद को पेश किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि बाकी टीमों के मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएं और भारत के मैच न्यूट्रल वेन्यू में।

हालांकि पहले तो भारत के अलावा बाकी बोर्ड ने इस हाइब्रिड मॉडल को मना कर दिया था लेकिन बाद में एशिया क्रिकेट परिषद ने इस पर हामी भरी और कहा कि शुरुआती मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे और बाकी श्रीलंका में। साथ ही श्रीलंका में भारत अपने सभी मुकाबले खेलेगा। हालांकि अब अशरफ ने एशियाई क्रिकेट परिषद से यह अपील की है की उन्हें थोड़ा समय दिया जाए ताकि वो इस मॉडल में थोड़े बदलाव कर सकें। अब इसी को लेकर एशिया क्रिकेट परिषद बोर्ड के मेंबर ने बड़ा खुलासा किया है।

अब कोई भी बदलाव नहीं किए जाएंगे: ACC बोर्ड के मेंबर

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक एशियाई क्रिकेट बोर्ड के मेंबर ने कहा कि, ‘एशिया कप मॉडल को ACC ने मंजूरी दे दी है और अब इसमें कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा। अशरफ को जो कहना है कहने दे हमें उनसे कोई मतलब नहीं है।’

अशरफ ने इस्लामाबाद में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि, ‘मैं इससे हामी नहीं भरता हूं। ACC के मुताबिक टूर्नामेंट पूरा पाकिस्तान में ही खेला जाना चाहिए। मुख्य मुकाबले कहीं और खेले जाएंगे और छोटी टीमें जैसे नेपाल पाकिस्तान में खेलेगी। यह पाकिस्तान के साथ गलत होगा।

मैं पाकिस्तान के लिए जितना समय मिलेगा उतने समय में चीजों को ठीक करना चाहूंगा। मैं अभी इस पर कुछ भी नहीं कर सकता हूं क्योंकि मुझे आधिकारिक तौर पर यह पद नहीं मिला है।’

close whatsapp