तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट खिलाड़ी से अपनी सगाई को तोड़ सकती हैं अभिनेत्री अर्शी खान
अर्शी खान अक्टूबर महीने में करने वाली थी, सगाई
CricTracker जूनियर स्टाफ लेखिका
अद्यतन - अगस्त 23, 2021 1:44 अपराह्न

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां के हालात लगातार काफी गंभीर होते चले जा रहे हैं। इसी बीच टेलीविजन अभिनेत्री और मॉडल अर्शी खान ने भी इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस साल के आखिर में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी के साथ होने वाली उनकी सगाई को रद्द करने का फैसला किया है।
अर्शी खान, जो अधिकतर समय विवादों के कारण चर्चा में बनी रहती हैं, मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस के 11वें सीजन का हिस्सा रहने के साथ 14वें सीजन में भी चैलेंजर के तौर पर शामिल हुई थी। इसके अलावा अर्शी खान ने टीवी शो, सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल, विश और इश्क में मरजांवा में अदाकारी की है। वहीं, अर्शी ने 2 वेब सीरीज रात की रानी बेगम जान और द एविल डिजायर में भी काम किया है।
वह अक्टूबर के महीने में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के एक खिलाड़ी के साथ सगाई करने जा रहीं थी, जिसमें उनके पिता ने जीवनसाथी की तलाश की थी। अर्शी खान का बयान जो जी न्यूज में छपा, उसके अनुसार उन्होंने कहा कि, मुझे अफगानिस्तान क्रिकेट खिलाड़ी के साथ अक्टूबर महीने में सगाई करनी थी, जिसे मेरे पिता ने चुना था, लेकिन अब अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद मैं इस रिश्ते को खत्म करने जा रही हूं।
हम एक दोस्त की तरह रहेंगे
अर्शी ने अपने बयान में कहा कि वह अपने होने वाले मंगेतर से रिश्ता तोड़ने के बावजूद एक दोस्त की तरह हमेशा जुड़ी रहेंगी। उन्होंने कहा कि वह उनके पिता के दोस्त का लड़का है। हम दोस्त के तौर पर अपने रिश्ते को आगे बढ़ायेंगे लेकिन मुझे भरोसा है कि मेरे माता-पिता किसी भारतीय को मेरे जीवनसाथी के तौर पर तलाशेंगे।
अर्शी का जन्म अफगानिस्तान में हुआ था, जिसके बाद जब वह सिर्फ 4 साल की थी तो उनका परिवार भारत में आकर बस गया था। इस पर अर्शी ने कहा कि हां मैं एक अफगानी पठान हूं लेकिन अब मैं एक भारतीय नागरिक हूं।