सचिन तेंदुलकर के अलावा ये 8 फेमस क्रिकेटर्स पहनते हैं नंबर-10 की जर्सी
भारतीय टीम को पता है कि कैसे विदेश में जाकर…: एडम गिलक्रिस्ट ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र की अंक तालिका में भारत पहले स्थान पर है।
अद्यतन - अगस्त 21, 2024 5:16 अपराह्न
इस साल नवंबर-दिसंबर महीने में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इससे पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पिछले दो संस्करण भारत ने अपने नाम किए हैं। अगर इस बार भी टीम इंडिया इसे जीतने में सफल रहती है, तो यह लगातार तीसरी सीरीज जीत होगी।
ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए तो उनका प्रदर्शन पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है। आगामी टेस्ट सीरीज में भी कंगारू टीम अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। हालांकि, इस टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने भारतीय टीम की जमकर प्रशंसा की है और साथ ही यह भी कहा है कि ऑस्ट्रेलिया को उन्हें हल्के में बिल्कुल भी नहीं लेना चाहिए।
बता दें, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र की अंक तालिका में भारत पहले स्थान पर है। उन्होंने अभी तक इस चक्र में 9 मैच खेले हैं, जिसमें से 6 में टीम ने जीत दर्ज की है, जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच नो-रिजल्ट रहा था। वहीं इस अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया दूसरे पायदान पर है। उन्होंने अभी तक 12 मुकाबलों में से 8 में जीत दर्ज की है, जबकि 3 में टीम को हार मिली है। एक मैच नो-रिजल्ट रहा था।
द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि, ‘ऑस्ट्रेलिया के पास यह साबित करने का अच्छा मौका है कि उन्हें घर में हराना बहुत ही मुश्किल है। हालांकि, भारत को यह बात काफी अच्छी तरह से पता है कि कैसे विदेश में जाकर मुकाबले जीते जाते हैं। मैं यही कहूंगा कि ऑस्ट्रेलिया इसे अपने नाम कर सकता है, लेकिन यह बहुत ही करीबी मुकाबला होगा। दोनों ही टीमों के बीच कमाल का मुकाबला देखने को मिलेगा।’
Adam Gilchrist said, "onus is on Australia to prove they are the dominant force at home. India know how to go away and win overseas". (TOI). pic.twitter.com/UkyM2UW2oG
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 21, 2024
भारतीय टीम का तेज गेंदबाजी लाइनआप इस समय सबसे मजबूत है: एडम गिलक्रिस्ट
पूर्व खिलाड़ी ने आगे कहा कि, ‘भारत को कहीं भी हराना बहुत ही मुश्किल है। यही नहीं ऑस्ट्रेलिया में तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है और भारत का तेज गेंदबाजी लाइनअप इस समय सबसे मजबूत है। यह सीरीज काफी रोमांचक और करीबी होने वाली है।’
आपको बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में पहली बार साल 2018-19 में हराया था। इसके बाद 2020-21 में भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर सीरीज जीतने में सफल रही थी। 2018-19 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया था, तो वहीं 2020-21 में भी 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी, जिसमें भारतीय टीम ने 2-1 से जीत दर्ज की थी।