भारतीय टीम को पता है कि कैसे विदेश में जाकर...: एडम गिलक्रिस्ट ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारतीय टीम को पता है कि कैसे विदेश में जाकर…: एडम गिलक्रिस्ट ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र की अंक तालिका में भारत पहले स्थान पर है।

Adam Gilchrist (Image Source: Getty Images)
Adam Gilchrist (Image Source: Getty Images)

इस साल नवंबर-दिसंबर महीने में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इससे पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पिछले दो संस्करण भारत ने अपने नाम किए हैं। अगर इस बार भी टीम इंडिया इसे जीतने में सफल रहती है, तो यह लगातार तीसरी सीरीज जीत होगी।

ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए तो उनका प्रदर्शन पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है। आगामी टेस्ट सीरीज में भी कंगारू टीम अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। हालांकि, इस टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने भारतीय टीम की जमकर प्रशंसा की है और साथ ही यह भी कहा है कि ऑस्ट्रेलिया को उन्हें हल्के में बिल्कुल भी नहीं लेना चाहिए।

बता दें, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र की अंक तालिका में भारत पहले स्थान पर है। उन्होंने अभी तक इस चक्र में 9 मैच खेले हैं, जिसमें से 6 में टीम ने जीत दर्ज की है, जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच नो-रिजल्ट रहा था। वहीं इस अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया दूसरे पायदान पर है। उन्होंने अभी तक 12 मुकाबलों में से 8 में जीत दर्ज की है, जबकि 3 में टीम को हार मिली है। एक मैच नो-रिजल्ट रहा था।

द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि, ‘ऑस्ट्रेलिया के पास यह साबित करने का अच्छा मौका है कि उन्हें घर में हराना बहुत ही मुश्किल है। हालांकि, भारत को यह बात काफी अच्छी तरह से पता है कि कैसे विदेश में जाकर मुकाबले जीते जाते हैं। मैं यही कहूंगा कि ऑस्ट्रेलिया इसे अपने नाम कर सकता है, लेकिन यह बहुत ही करीबी मुकाबला होगा। दोनों ही टीमों के बीच कमाल का मुकाबला देखने को मिलेगा।’

भारतीय टीम का तेज गेंदबाजी लाइनआप इस समय सबसे मजबूत है: एडम गिलक्रिस्ट

पूर्व खिलाड़ी ने आगे कहा कि, ‘भारत को कहीं भी हराना बहुत ही मुश्किल है। यही नहीं ऑस्ट्रेलिया में तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है और भारत का तेज गेंदबाजी लाइनअप इस समय सबसे मजबूत है। यह सीरीज काफी रोमांचक और करीबी होने वाली है।’

आपको बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में पहली बार साल 2018-19 में हराया था। इसके बाद 2020-21 में भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर सीरीज जीतने में सफल रही थी। 2018-19 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया था, तो वहीं 2020-21 में भी 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी, जिसमें भारतीय टीम ने 2-1 से जीत दर्ज की थी।

close whatsapp
सचिन तेंदुलकर के अलावा ये 8 फेमस क्रिकेटर्स पहनते हैं नंबर-10 की जर्सी फैंस के लिए बुरी खबर, अफगानिस्तान में क्रिकेट पर लगेगा बैन बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज- IND vs BAN के बीच टेस्ट में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले खिलाड़ी- 2024 में T20I के पावरप्ले में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट- अचानक ईशान किशन की हुई दलीप ट्रॉफी में एंट्री, और फिर ठोक दिया शतक WTC में सबसे ज्यादा “प्लेयर ऑफ द मैच” जीतने वाले खिलाड़ी- बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में जानें कैसा है विराट कोहली का रिकॉर्ड? T20I के डेथ ओवरों में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज टी20 शतक लगाने वाले बल्लेबाज-