एडम गिलक्रिस्ट ने MS Dhoni द्वारा अपने बल्ले पर पुराने दोस्त की दुकान का स्टिकर लगाने पर दी बड़ी प्रतिक्रिया  - क्रिकट्रैकर हिंदी

एडम गिलक्रिस्ट ने MS Dhoni द्वारा अपने बल्ले पर पुराने दोस्त की दुकान का स्टिकर लगाने पर दी बड़ी प्रतिक्रिया 

धोनी ने आईपीएल के 17वें सीजन के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। 

MS Dhoni (Image Credit- Twitter X)
MS Dhoni (Image Credit- Twitter X)

आईपीएल के आगामी सीजन के लिए तैयारियां काफी तेजी से चल रही हैं और टूर्नामेंट के 17वें सीजन के लिए उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। आगामी सीजन में सभी 10 टीमें शानदार प्रदर्शन कर अपनी खिताबी संख्या को बढ़ाना चाहेंगी, तो कुछ टीमों की कोशिश टूर्नामेंट को पहली बार जीतने पर होंगी।

इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने भी अपनी तैयारियों को अमली-जामा पहनाना शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि धोनी की कप्तानी ने चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराकर, रिकाॅर्ड पांचवीं बार आईपीएल खिताब को अपने नाम किया था।

तो वहीं इसके साथ ही चेन्नई ने सबसे ज्यादा बार आईपीएल टाइटल जीतने के मामले में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की बराबरी भी कर ली थी। दूसरी ओर, हाल में ही आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले धोनी की एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें वह अपने बल्ले पर अपने पुराने दोस्त की दुकान का स्टीकर लगाकर प्रैक्टिस में खेलते हुए नजर आ रहे थे।

गौरतलब है कि धोनी की क्रिकेट जर्नी में उनके बचपन के दोस्त परमजीत सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। तो वहीं धोनी को उनके क्रिकेट बैट की पहली स्पाॅन्सरशिप भी परमजीत सिंह ने ही दिलवाई थी। धोनी और उनके दोस्त की दोस्ती को बाॅलीवुड फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में शानदार तरीके से दिखाया गया है।

दूसरी ओर, अब धोनी के अपने दोस्त के प्रति अपने जैस्चर पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने बड़ा रिएक्शन दिया है। जहां धोनी की इस जैस्चर की उनके क्रिकेट फैंस लगातार तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं गिलक्रिस्ट ने इसे बड़े ही सरल तरीके लिया है। गिलक्रिस्ट ने धोनी के दोस्त की दुकान जिसका नाम प्राइम स्पोर्ट्स हैं, उसे सिर्फ एक ‘लोकल स्टोर’ करार दिया है।

देखें एडम गिलक्रिस्ट ने किस तरह दी प्रतिक्रिया

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए