गिलक्रिस्ट का बड़ा खुलासा, कहा- निधन से 8 घंटे पहले वॉर्न ने किया मुझे मैसेज - क्रिकट्रैकर हिंदी

गिलक्रिस्ट का बड़ा खुलासा, कहा- निधन से 8 घंटे पहले वॉर्न ने किया मुझे मैसेज

वॉर्न का 4 मार्च को थाईलैंड के उनके विला में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।

Shane Warne and Adam Gilchrist. (Photo by Martin Philbey/Getty Images)
Shane Warne and Adam Gilchrist. (Photo by Martin Philbey/Getty Images)

ऑस्ट्रेलियाई महान शेन वॉर्न के निधन के बाद से दुनिया के सभी कोणों से से श्रद्धांजलि और शोक संदेश आ रहे हैं। क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन लेग स्पिनर वॉर्न का 4 मार्च को थाईलैंड के उनके विला में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके असामयिक निधन ने क्रिकेट जगत को सदमे में डाल दिया और इस खबर से अभी तक कोई भी नहीं उबर पाया है।

इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपने पूर्व साथी से उनके असामयिक निधन से मुश्किल से आठ घंटे पहले मैसेज के जरिए बातचीत की थी। गिलक्रिस्ट के लिए यह और भी दुखद था, क्योंकि उन्होंने अपना ज्यादातर क्रिकेट वॉर्न के साथ खेला था।

शेन वॉर्न को लेकर एडम गिलक्रिस्ट ने दिया बड़ा बयान

गिलक्रिस्ट ने एबीसी न्यूज को बताया कि, ”मैंने लगभग एक सप्ताह पहले शेन से बात की थी। मुझे उससे एक बहुत अच्छा मैसेज मिला। शायद, मैं मान रहा हूं कि यह उसके निधन से आठ घंटे पहले था। वह मुझे सिर्फ एक संदेश भेज रहा था। वह उन कुछ लोगों में से एक था जो लगातार मुझे चर्च बुलाता था। यह एक निकनेम है जो केवल करीबी सर्कल के लोग जानते हैं – एक युवा इंग्लिश फैंस द्वारा गलत नाम से पुकारा जाने के दौरान उन्होंने मुझे ‘एरिक गिलचर्च’ कहा। उन्होंने हमेशा मुझे ‘चर्ची’ कहा और मुझे अच्छा फील होता था।”

गिलक्रिस्ट ने आगे कहा कि, “उन्होंने मुझे यह कहते हुए मैसेज दिया, ‘चर्च, रॉड मार्श को अद्भुत श्रद्धांजलि’। हमने अपने बचपन के हीरो रॉड मार्श और क्रिकेट की दुनिया एक अन्य किंवदंती के निधन को लेकर सोचा भी नहीं था। वार्नी ने अभी मुझे मैसेज किया और कहा ‘उस पर अच्छा किया सर’। तो वह आखिरी संदेश था। यह एक ऐसा टेक्स्ट मैसेज है, जिसे मैं कभी नहीं हटाऊंगा।”

बता दें कि, वॉर्न की मृत्यु से कुछ घंटे पहले, क्रिकेट जगत ने रॉड मार्श के रूप में एक और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को खो दिया था। चूंकि मार्श एक विकेटकीपर भी थे, इसलिए गिलक्रिस्ट उन्हें अपना आदर्श मानते हुए बड़े हुए।

close whatsapp