दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अजिंक्य रहाणे की जगह इस खिलाड़ी को टीम में देखना चाहते हैं हरभजन सिंह - क्रिकट्रैकर हिंदी

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अजिंक्य रहाणे की जगह इस खिलाड़ी को टीम में देखना चाहते हैं हरभजन सिंह

पिछले एक साल से टेस्ट क्रिकेट में अजिंक्य रहाणे का फॉर्म बेहद खराब रहा है।

Ajinkya Rahane
Ajinkya Rahane. (Photo Source: Getty Images)

अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि श्रेयस अय्यर भारत की टेस्ट टीम में अजिंक्य रहाणे की जगह लेने के लिए तकनीकी रूप से तैयार हैं। अय्यर ने कानपुर के ग्रीन पार्क में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में पदार्पण किया और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक बनाया था।

दूसरी ओर रहाणे पिछले 12 महीनों से अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उनके बल्ले से आखिरी शतक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया था, उसके बाद से इस अनुभवी खिलाड़ी के ऊपर अपने फॉर्म को लेकर काफी दबाव है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में भी रहाणे ने ज्यादा रन नहीं बनाए हैं। इसलिए हरभजन ने अय्यर को भारतीय टेस्ट टीम में रहाणे की जगह लेने का समर्थन किया है।

हरभजनस सिंह ने श्रेयस अय्यर और रहाणे को लेकर क्या कहा ?

अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए हरभजन सिंह ने कहा कि, “श्रेयस अय्यर ने आखिरी मैच में शानदार बल्लेबाजी की और अपनी प्रतिभा दिखाई। और मैं बहुत खुश हूं कि उन्होंने मध्यक्रम में मौके का पूरा फायदा उठाया। इस बीच अजिंक्य रहाणे रन नहीं बना रहे हैं। आगे जाकर, अय्यर भारत के लिए इस समस्या का समाधान हो सकते हैं।”

हरभजन ने यह भी कहा कि रहाणे के फॉर्म को ध्यान में रखते हुए भारत के आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए उनका स्वत: चयन नहीं हो सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि चयनकर्ताओं को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अय्यर को नजरअंदाज करना बहुत मुश्किल होगा।”

हरभजन ने आगे कहा कि, “मुझे नहीं पता कि रहाणे दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा होंगे या नहीं, लेकिन मुझे लगता है कि अय्यर ने मध्य क्रम के विकल्प के रूप में अपना पक्ष रखा है। आगामी दौरे के लिए टीम का चयन देखना काफी दिलचस्प होगा।”

भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा 17 दिसंबर से शुरू होने वाला था। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दौरे को नौ दिनों के लिए टाल दिया है। कोविड-19 वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के सामने आने के बाद अब यह सीरीज 26 दिसंबर से शुरू होगी।

close whatsapp