ENG vs AUS : मैनचेस्टर टेस्ट का दूसरा दिन इंग्लैंड के नाम रहा, जैक क्रॉली के धमाकेदार शतक से मेजबान टीम मजूबत स्थिति में
जैक क्रॉली ने 189 रनों की दमदार पारी खेली, जिसमें 21 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।
अद्यतन - जुलाई 20, 2023 11:38 अपराह्न
ENG vs AUS : इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज 2023 का चौथा टेस्ट मैच ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। जहां पहले दिन बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, उनके इस फैसले ने सभी को चौंका दिया, क्योंकि इस मैदान पर किसी भी टीम ने चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए टेस्ट नहीं जीता है।
पहले दिन दोनों टीमों ने अच्छा खेल दिखाया। जहां खराब शुरुआत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने संभलते हुए दिन का खेल समाप्त होने तक मार्नस लाबुशेन और मिचेल मार्श के अर्धशतकों की बदौलत 8 विकेट खोकर 299 रन बनाए। वहीं दूसरे दिन मेहमान टीम 317 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने सबसे अधिक 5 विकेट हासिल किए।
इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने पहला विकेट जल्दी गंवाने के बाद दमदार बल्लेबाजी की। इसमें बल्लेबाज जैक क्रॉली का अहम योगदान रहा। उन्होंने शतक जड़ते हुए इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। वह 93 गेंदों में शतक बनाते हुए इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच में सबसे तेज शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं।
जैक क्रॉली ने ठोका टेस्ट करियर का चौथा शतक
इसके बाद भी जैक क्रॉली नहीं रुके और उन्होंने 150 के स्कोर को पार कर लिया। उन्होंने पहले मोईन अली (54) और फिर जो रूट (84) के साथ उपयोगी साझेदारियां भी बनाई। क्रॉली अपने दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे थे कि 57वें ओवर में कैमरन ग्रीन ने उन्हें बोल्ड कर दिया। इस तरह उनकी पारी 189 रनों पर समाप्त हुई और वह सिर्फ 11 रन से दोहरे शतक से चूक गए। अपनी पारी में इंग्लिश बल्लेबाज ने 21 चौके और 3 छक्के लगाए।
खेल के दूसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों का दबदबा रहा, जिसकी बदौलत दिन का खेल समाप्त होने तक मेजबान टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 384 रन बनाए हैं और ऑस्ट्रेलिया पर उसकी कुल बढ़त 67 रनों की हो गई है। फिलहाल क्रीज पर हैरी ब्रूक (14*) और कप्तान बेन स्टोक्स (24*) मौजूद हैं।