VIDEO: मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन जेम्स एंडरसन ने पहली गेंद पर हासिल किया विकेट, बेन स्टोक्स का रिएक्शन हुआ वायरल - क्रिकट्रैकर हिंदी

VIDEO: मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन जेम्स एंडरसन ने पहली गेंद पर हासिल किया विकेट, बेन स्टोक्स का रिएक्शन हुआ वायरल

हेडिंग्ले में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच से जेम्स एंडरसन को ड्रॉप कर दिया गया था।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज 2023 का चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। जहां पहले दिन बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, उनके इस फैसले ने सभी को चौंका दिया, क्योंकि किसी भी टीम ने विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित करने के बाद टेस्ट नहीं जीता है।

पहले दिन का खेल दोनों टीमों के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा। इंग्लैंड ने सही समय पर विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को रोकने का काम किया। फिर भी मेहमान टीम ने दिन का खेल समाप्त होने तक मार्नस लाबुशेन और मिचेल मार्श के अर्धशतकों की बदौलत 8 विकेट खोकर 299 रन बना लिए थे। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने 4 विकेट हासिल किए।

आज खेल का दूसरा दिन शुरू हुआ और क्रीज पर ऑस्ट्रेलिया कप्तान पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क की जोड़ी मौजूद थी। पहले दिन बिना विकेट लिए रहे जेम्स एंडरसन ने इंग्लैंड को सनसनीखेज शुरुआत दी और पैट कमिंस को पहली ही गेंद पर आउट किया। 84वें ओवर की पहली गेंद पर कमिंस ने कवर पॉइंट पर ड्राइव लगाने का प्रयास किया, लेकिन गेंद सीधे स्टोक्स के हाथों में चली गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन बिना कोई रन बनाए ही विकेट गंवा दिया।

यहां देखें वीडियो

 

एंडरसन पहले दो टेस्ट मैचों में तीन विकेट ही ले सके हैं। ऐसे में वह ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में अपना जादू दिखाने का प्रयास करेंगे। एंडरसन को 700 टेस्ट विकेट तक पहुंचने के लिए 11 और विकेटों की जरूरत है। वह सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने की लिस्ट में केवल मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वार्न (708) से पीछे हैं।

आपको बता दें कि हेडिंग्ले में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच से जेम्स एंडरसन को ड्रॉप कर दिया गया था, लेकिन इंग्लैंड ने वह मुकाबला तीन विकेट से जीतकर खुद को सीरीज में बरकरार रखा। मेजबान टीम अब चौथे टेस्ट में जीत दर्ज कर सीरीज के निर्णायक मुकाबले को रोमांचक बनाना चाहेगी।

यह भी पढ़ें- कोई कुछ कहे मायने नहीं रखता, वकार यूनिस ने सौरव गांगुली पर साधा निशाना

close whatsapp