कोई कुछ कहे मायने नहीं रखता, वकार यूनिस ने सौरव गांगुली पर साधा निशाना - क्रिकट्रैकर हिंदी

कोई कुछ कहे मायने नहीं रखता, वकार यूनिस ने सौरव गांगुली पर साधा निशाना

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा कि भारत बनाम पाकिस्तान मैच का स्तर इतना ऊंचा है कि किसी के कुछ कहने से कोई फर्क नहीं पड़ता।

Waqar Younis and Sourav Ganguly ( Image Source : Twitter)
Waqar Younis and Sourav Ganguly ( Image Source : Twitter)

भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच दोनों देशों के राजनीतिक तनाव के कारण पिछले कई वर्षों से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जा रही है। हालांकि, वे मल्टी नेशन टूर्नामेंट्स में एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हैं और इस दौरान कई दिलचस्प मुकाबले हुए हैं। दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग भी देखने को मिले हैं और कई दफा ये लड़ाई मैदान के बाहर भी गई है।

हाल ही में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि हाल के वर्षों में भारत बनाम पाकिस्तान मैचों में प्रचार के अनुरूप मुकाबले नहीं हुए हैं। गांगुली के मुताबिक भारत ने अक्सर अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी से बेहतर प्रदर्शन किया है। गांगुली को लगता है कि विश्व कप में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच अधिक रोमांचक होते हैं, क्योंकि ये जबरदस्त होते हैं।

स्टार स्पोर्ट्स ने गांगुली के हवाले से कहा, इस मैच को लेकर काफी हाइप बनाया गया, लेकिन लंबे समय से इसकी क्वालिटी उतनी अच्छी नहीं रही, क्योंकि भारत एकतरफा जीतता रहा। दुबई में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने शायद पहली बार भारत को हराया था। उन्होंने कहा, भारत ने उस टूर्नामेंट (2021 टी-20 वर्ल्ड कप) में अच्छा नहीं खेला था, लेकिन मेरे अनुसार वर्ल्ड कप में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बेहतर खेल होगा क्योंकि क्वालिटी बेहतर है।

किसी के कुछ कहने से कोई फर्क नहीं पड़ता- वकार यूनिस

अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वकार यूनिस ने भारत-पाकिस्तान मुकाबलों पर बेबाक टिप्पणी के लिए गांगुली की आलोचना की है। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि भारत बनाम पाकिस्तान मैच का स्तर इतना ऊंचा है कि किसी के कुछ कहने से कोई फर्क नहीं पड़ता।

वकार यूनिस ने paktv.tv द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, मैं उस पर कुछ नहीं कहना चाहता। मुझे लगता है कि हमने अच्छे मुकाबले खेले हैं। पाकिस्तान ने जो मैच जीता वह काफी एकतरफा था (2021 टी20 विश्व कप में)। लेकिन जिन मैचों में हमें हार मिली वह काफी करीबी थे। आप जो कहना चाहे कह सकते हैं। भारत-पाक मुकाबले दुनिया में सबसे बड़े हैं। जब खेल का स्तर इतना बड़ा होता है, तो किसी का कमेंट मायने नहीं रखता।

एशिया कप में 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान होंगे आमने-सामने

बता दें कि आगामी एशिया कप का आयोजन संयुक्त रूप से पाकिस्तान और श्रीलंका में होगा। टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की टीम 2 सितंबर को बाबर आजम एंड कंपनी से भिड़ेगी। टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। भारत, पाकिस्तान और नेपाल एक ग्रुप में हैं, जबकि श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश दूसरे ग्रुप में है।

यह भी पढ़ें- WI vs IND 2nd Test : दूसरे टेस्ट में मुकेश कुमार के डेब्यू करने पर बधाई देने वालों का लगा तांता

close whatsapp