पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, 2 स्टार क्रिकेटर हुए बाहर - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, 2 स्टार क्रिकेटर हुए बाहर

18 अप्रैल, 2024 से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। 

Newzealand Team (Pic Source-Twitter)
Newzealand Team (Pic Source-Twitter)

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम बहुत ही जल्द पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरे पर आने वाली है। हालांकि, इस टी20 सीरीज के शुरू होने से पहले कीवी टीम को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि इंजरी की वजह से टीम के दो खिलाड़ी इस दौरे से पूरी तरह से बाहर हो गए हैं।

ये दो खिलाड़ी हुए टी20 सीरीज से बाहर

बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड टीम से स्टार गेंदबाज एडम मिल्ने (Adam Milne) और बल्लेबाज फिन एलन (Finn Allen) इंजरी की वजह से बाहर हो गए हैं। दोनों ही खिलाड़ियों की चोट को लेकर न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने हाल में ही एक बयान दिया है। बताया जा रहा है कि फिन को बैक इंजरी हुई है, तो गेंदबाज एडम एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान अपने टखने को चोटिल कर बैठे हैं।

एक आधिकारिक बयान में न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा- उनकी (एडम मिल्ने और फिन एलन) की इंजरी को देखकर लग रहा है कि वे अगले हफ्ते रावलपिंडी में शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। क्रिकेट में कब तक वे वापसी कर पाएंगे, इसकी जानकारी आने वाले हफ्तों में दी जाएगी।

साथ ही बता दें कि फिन एलन और एडम मिल्ने की जगह न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने रिप्लेसमेंट के तौर पर क्रमश: विकेटकीपर बल्लेबाज टाॅम ब्लंडैल और अनकैप्ड ऑलराउंडर खिलाड़ी जैक फोक्स को मौका दिया गया है। साथ ही बता दें पाकिस्तान के खिलाफ इस सीरीज में जारी आईपीएल में हिस्सा लेने की वजह से कीवी टीम के मुख्य खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल:

पहला टी20 मैच – 18 अप्रैल, रावलपिंडी

दूसरा टी20 मैच – 20 अप्रैल, रावलपिंडी

तीसरा टी20 मैच – 21 अप्रैल, रावलपिंडी

चौथा टी20 मैच – 25 अप्रैल, लाहौर

पांचवां टी20 मैच – 27 अप्रैल, लाहौर

close whatsapp