भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए सामने आई टीम इंडिया की चमचमाती हुई जर्सी, पहली झलक देखने के बाद फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन
भारतीय टीम की कप्तानी इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में रोहित शर्मा कर रहे हैं जबकि उपकप्तानी का जिम्मा हार्दिक पांड्या को सौंपा गया है।
अद्यतन - May 6, 2024 7:16 pm

इस साल जून महीने में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना है। बता दें, यह महत्वपूर्ण टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और USA में खेला जाएगा। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 20 टीमें आपस में भिड़ेंगी। भारतीय टीम भी आगामी टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार है।
यही नहीं इस शानदार टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की नई जर्सी का भी खुलासा हो चुका है। Adidas जो भारतीय क्रिकेट टीम की किट स्पॉन्सर है। उन्होंने आज यानी 6 मई को भारतीय टीम की टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जर्सी की वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा किया। यह जर्सी काफी अच्छी दिख रही है।
Adidas ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस जर्सी की वीडियो को साझा किया जिसमें देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा अभ्यास कर रहे हैं और एक हेलीकॉप्टर द्वारा भारतीय टीम की जर्सी को लाया जा रहा है। यह जर्सी नीले और नारंगी (Orange) रंग की है। इस जर्सी के कंधे का रंग ऑरेंज है और इसमें सफेद रंग की Stripes भी बनी हुई है।
सीने पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का लोगो है और उसके बगल में Adidas का लोगो भी बना हुआ है। Adidas ने इसके कैप्शन पर लिखा कि, ‘एक जर्सी, एक नेशन। भारतीय टीम की टी20 की नई जर्सी।’
यह रही वीडियो:
One jersey. One Nation.
Presenting the new Team India T20 jersey.Available in stores and online from 7th may, at 10:00 AM. pic.twitter.com/PkQKweEv95
— adidas (@adidas) May 6, 2024
भारतीय टीम की कप्तानी इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में रोहित शर्मा कर रहे हैं जबकि उपकप्तानी का जिम्मा हार्दिक पांड्या को सौंपा गया है। रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल को भारतीय टीम की ओपनिंग करते हुए देखा जाएगा। टीम में अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली भी है जो आगामी टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे।
विकेटकीपर के रूप में भारत के पास ऋषभ पंत और संजू सैमसन है। ऑलराउंडर के रूप में टीम में हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को शामिल किया गया है। तेज गेंदबाजों की बात की जाए तो जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज को भारतीय टीम में खेलते हुए देखा जाएगा।
यह रही टी20 वर्ल्ड कप 2024 की भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज.
https://twitter.com/devCodeFStack/status/1787478219312296000
India new Jersey revealed for the T20 world cup 2024 🇮🇳💫🔥.#T20WorldCup2024 pic.twitter.com/B6K2eMcc0S
— Malik Hammad (@Hammad_Iqbal786) May 6, 2024
India's worldcup jersey 😍🇮🇳🏆 pic.twitter.com/5tOVpQ5O6c
— Airam Khan (@airamkhan092) May 6, 2024
India unveils its T20 World Cup 2024 jersey, embracing the 'clean sweep' theme with a design reminiscent of Surf Excel packaging. Truly innovative! 😂😂 #TeamIndia #T20WorldCup" pic.twitter.com/oD6vBh54g8
— Muhammad Saeed (@saeedmalik91) May 6, 2024
New Jersey Of Team India For T20 World Cup 2024.#MIvSRH #MIvsSRH pic.twitter.com/S8oIcatAnt
— Cricholics (@WeCrickholics) May 6, 2024
India's T20 World Cup New Jersey 🔥#T20WorldCup2024 #RohitSharma #ViratKohli pic.twitter.com/J51lwRXEIC
— Ritesh Sharma (@Ritesh_Sharma11) May 6, 2024
India's T20 Jersey🎽 for Upcoming T20 World Cup 2024🏆
Rate this Jersey out of 10 👀 #T20WorldCup2024 pic.twitter.com/HTcn6vJqxQ
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) May 6, 2024
Team India's New Jersey for T20 World Cup 2024 in Stores and online from tomorrow at 10 AM IST. 🇮🇳 pic.twitter.com/Mfe9FEbtNg
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) May 6, 2024
Team India 🇮🇳 new T20 Jersey 🤩 pic.twitter.com/LrVMr7l2qP
— CRICGLOBE (@thecricglobe) May 6, 2024
cricket news in hindiटी-20 वर्ल्डकपटीम इंडियाताजा क्रिकेट खबरबीसीसीआईभारतभारतीय क्रिकेट टीमरोहित शर्माविराट कोहली
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो