T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए सामने आई टीम इंडिया की चमचमाती हुई जर्सी, पहली झलक देखने के बाद फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन - क्रिकट्रैकर हिंदी

T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए सामने आई टीम इंडिया की चमचमाती हुई जर्सी, पहली झलक देखने के बाद फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

भारतीय टीम की कप्तानी इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में रोहित शर्मा कर रहे हैं जबकि उपकप्तानी का जिम्मा हार्दिक पांड्या को सौंपा गया है।

India Team New T20 Jersey (Pic Source-X)
India Team New T20 Jersey (Pic Source-X)

इस साल जून महीने में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना है। बता दें, यह महत्वपूर्ण टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और USA में खेला जाएगा। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 20 टीमें आपस में भिड़ेंगी। भारतीय टीम भी आगामी टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार है।

यही नहीं इस शानदार टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की नई जर्सी का भी खुलासा हो चुका है। Adidas जो भारतीय क्रिकेट टीम की किट स्पॉन्सर है। उन्होंने आज यानी 6 मई को भारतीय टीम की टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जर्सी की वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा किया। यह जर्सी काफी अच्छी दिख रही है।

Adidas ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस जर्सी की वीडियो को साझा किया जिसमें देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा अभ्यास कर रहे हैं और एक हेलीकॉप्टर द्वारा भारतीय टीम की जर्सी को लाया जा रहा है। यह जर्सी नीले और नारंगी (Orange) रंग की है। इस जर्सी के कंधे का रंग ऑरेंज है और इसमें सफेद रंग की Stripes भी बनी हुई है।

सीने पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का लोगो है और उसके बगल में Adidas का लोगो भी बना हुआ है। Adidas ने इसके कैप्शन पर लिखा कि, ‘एक जर्सी, एक नेशन। भारतीय टीम की टी20 की नई जर्सी।’

यह रही वीडियो:

भारतीय टीम की कप्तानी इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में रोहित शर्मा कर रहे हैं जबकि उपकप्तानी का जिम्मा हार्दिक पांड्या को सौंपा गया है। रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल को भारतीय टीम की ओपनिंग करते हुए देखा जाएगा। टीम में अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली भी है जो आगामी टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे।

विकेटकीपर के रूप में भारत के पास ऋषभ पंत और संजू सैमसन है। ऑलराउंडर के रूप में टीम में हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को शामिल किया गया है। तेज गेंदबाजों की बात की जाए तो जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज को भारतीय टीम में खेलते हुए देखा जाएगा।

यह रही टी20 वर्ल्ड कप 2024 की भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज.

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए