AFG vs IRE 2024: एक्शन में लौटते ही Rashid Khan ने तोड़ा 14 साल पुराना रिकॉर्ड, अपने नाम की दो बड़ी उपलब्धियां - क्रिकट्रैकर हिंदी

AFG vs IRE 2024: एक्शन में लौटते ही Rashid Khan ने तोड़ा 14 साल पुराना रिकॉर्ड, अपने नाम की दो बड़ी उपलब्धियां

राशिद खान ने चोट के बाद वापसी पर शानदार प्रदर्शन किया। 

Rashid Khan. (Image Source: ACB)
Rashid Khan. (Image Source: ACB)

Afghanistan vs Ireland 2024: अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने 15 मार्च को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ पहले T20I मैच में 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रचा।

राशिद खान (Rashid Khan) ने आयरलैंड के खिलाफ पहले T20I मैच में 4-0-19-3 के अपने स्पेल के साथ T20I क्रिकेट में बतौर अफगानिस्तान कप्तान सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े दर्ज किए। आपको बता दें, नवरोज मंगल ने आईसीसी वर्ल्ड टी-20 क्वालीफायर के फाइनल में आयरलैंड के खिलाफ ही 4-0-23-3 के आंकड़े के साथ फरवरी 2010 से यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

Rashid Khan ने T20I क्रिकेट में रचा इतिहास

इस बीच, आयरलैंड के खिलाफ पहले T20I मैच में अफगानिस्तान की 38 रनों की हार के दौरान राशिद खान ने पॉल स्टर्लिंग, कर्टिस कैंपर और गैरेथ डेलानी के विकेट लेकर आयरलैंड को 20 ओवर में 6 विकेट पर 149 रनों पर रोकने में अपनी टीम की मदद की थी।

यहां देखिए अफगानिस्तान के कप्तान द्वारा T20I क्रिकेट में दर्ज किए गए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े:

राशिद खान: 2024 में आयरलैंड (शारजाह) के खिलाफ 4-0-19-3

नवरोज मंगल: 2010 में आयरलैंड (दुबई) के खिलाफ 4-0-23-3

गुलबदीन नायब: 2023 में श्रीलंका (हांग्जो) के खिलाफ 4-0-28-3

मोहम्मद नबी: 2013 में स्कॉटलैंड (शारजाह) के खिलाफ 4-0-12-2

मोहम्मद नबी: 2022 में श्रीलंका (दुबई) के खिलाफ 4-0-14-2

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में राशिद खान ने रचा इतिहास

इसके अलावा, राशिद खान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 350 विकेट पूरे किए और वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले अफगानिस्तान के पहले खिलाड़ी बने। राशिद ने अपने कमबैक मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया और यह आगामी आईपीएल 2024 से पहले गुजरात टाइटंस (GT) के लिए काफी अच्छे संकेत हैं।

अगर मैच की बात करे, तो आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 149 रन लगाए। जिसके जवाब में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम 111 रनों पर ढेर हो गई। अब अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच दूसरा T20I मैच आज 17 मार्च को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, और अंतिम मुकाबला 18 मार्च को इसी मैदान पर है।

close whatsapp