AFG vs IRE: Andy Balbirnie पर लगा भारी जुर्माना, आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट उल्लघंन का है मामला - क्रिकट्रैकर हिंदी

AFG vs IRE: Andy Balbirnie पर लगा भारी जुर्माना, आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट उल्लघंन का है मामला

एंडी बालबिर्नी पर मैच फीस का 25 प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया है। 

Andy Balbirnie (Image Credit- Twitter X)
Andy Balbirnie (Image Credit- Twitter X)

आयरलैंड और अफगानिस्तान (AFG vs IRE) के बीच इस समय तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। तो वहीं इस टी20 सीरीज का दूसरा मैच कल 17 मार्च को दोनों टीमों के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।

बता दें कि इस मैच में आयरिश खिलाड़ी एंडी बालबिर्नी (Andy Balbirnie) पर आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लघंन करने के चलते जुर्माना लगाया गया है। एंडी पर आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 1 का उल्लघंन करने पर मैच फीस का 25 प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया है।

एंडी अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के लिए कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.8 का उल्लघंन करते हुए पाए गए, जिसमें इंटरनेशनल मैच में अंपायर के निर्णय के खिलाफ असहमति दिखाना शामिल है। साथ ही एंडी को 1 डीमेरिट पाॅइंट भी दिया गया।

बता दें कि यह घटना आयरलैंड की पारी के 16वें ओवर में देखने को मिली, जब उन्हें एक गेंद पर अंपायर द्वारा LBW आउट दे दिया गया। लेकिन इसके बाद एंडी ने अंपायर को ग्लब्स उतारकर दिखाया कि गेंद पहले ग्लब्स पर लगी थी। तो वहीं इस अपराध को एंडी ने स्वीकार कर लिया है, जिसके बाद किसी भी तरह की औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं है।

अफगानिस्तान ने मैच को 10 रनों से किया अपने नाम

दूसरी ओर, आपको इस दूसरे टी20 मैच के बारे में बताएं तो अफगानिस्तान ने मैच में 10 रनों से जीत हासिल की है। मुकाबले में अफगानिस्तान ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए। अफगान टीम के लिए ओपनर सीदुल्लाह अटल ने 35 और मोहम्मद नबी ने 59 रनों की पारी खेली।

तो वहीं इसके बाद आयरलैंड अफगानिस्तान से मिले 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो वह 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 142 रन ही बना पाई और मैच को 10 रनों से गंवा दिया। आयरिश टीम के लिए सिर्फ एंडी बालबिर्नी ही 45 रनों की बेस्ट पारी खेल पाए।

close whatsapp