AFG vs IRE: रहमत शाह को सीरीज में तीसरी बार आउट करने के बाद मार्क अडायर ने खास अंदाज में मनाया जश्न - क्रिकट्रैकर हिंदी

AFG vs IRE: रहमत शाह को सीरीज में तीसरी बार आउट करने के बाद मार्क अडायर ने खास अंदाज में मनाया जश्न

अफगानिस्तान और आयरलैंड दोनों टीमें 15 मार्च से तीन मैचों की T20I सीरीज खेलेगी।

Mark Adair. (Image Source: X)
Mark Adair. (Image Source: X)

अफगानिस्तान के बल्लेबाज रहमत शाह और आयरलैंड के तेज गेंदबाज मार्क अडायर (Mark Adair) के बीच जारी बहु-प्रारूप सीरीज में शानदार मुकाबला देखने को मिल रहा है। आपको बता दें, आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच हाल ही में एकमात्र टेस्ट मैच खेला गया, जिसके बाद दोनों टीमें तीन मैचों की ODI सीरीज में आमने-सामने हुई। अब दोनों टीमें 15 मार्च से तीन मैचों की T20I सीरीज खेलेगी।

एक तरफ जहां आयरलैंड क्रिकेट टीम ने छह विकेट से एकमात्र टेस्ट मैच जीता, वहीं अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने 2-0 के अंतर से ODI सीरीज अपने नाम की, जबकि दूसरा वनडे बिना टॉस के ही रद्द कर दिया गया।

Mark Adair के आगे ढेर हो रहे हैं रहमत शाह

इस बीच, मार्क अडायर (Mark Adair) ने इस बहु-प्रारूप सीरीज में सिर्फ चार पारियों में रहमत शाह को तीन बार वापस पवेलियन भेजा है। मार्क अडायर ने एकमात्र टेस्ट में 39 रन देकर 5 विकेट लिए और आयरलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पांच विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बने।

अडायर ने एकमात्र टेस्ट में रहमत शाह को दोनों पारियों में आउट किया, और फिर तीसरे वनडे में यह दृश्य एक बार फिर देखने को मिला, जब 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर अफगानिस्तान के बल्लेबाज ने फिर अपना विकेट गंवाया। अडायर ने गेंद को शाह से दूर थोड़ी ही लंबाई में पिच किया। शाह ने अपना शॉट खेला, लेकिन वह केवल हल्का सा स्पर्श ही कर पाए और गेंद विकेटकीपर के हाथ आ गई।

अडायर की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, क्योंकि उन्हें एक बार फिर रहमत के खिलाफ सफलता मिली थी। रहमत शाह को आउट करने के बाद मार्क अडायर ने दोनों हाथ लहराने के बाद अपने जेब की ओर इशारा किया और जेब में हाथ डालते हुए विकेट का जश्न मनाया, जो अफगानिस्तान के बल्लेबाज पर उनकी पकड़ को दिखाने का संकेत हो सकता है। अब अडायर का यह अनोखा सेलिब्रेशन काफी वायरल हो रहा है।

यहां देखिए मार्क अडायर का अनोखा सेलिब्रेशन

close whatsapp