पाकिस्तान के इहसानुल्लाह ने तूफानी गेंद से नजीबुल्लाह जादरान को किया लहूलुहान; देखिए वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्तान के इहसानुल्लाह ने तूफानी गेंद से नजीबुल्लाह जादरान को किया लहूलुहान; देखिए वीडियो

नजीबुल्लाह जादरान के कनकशन रिप्लेसमेंट अजमतुल्लाह उमरजई ने 20 गेंदों पर 21 रन बनाए। 

Najibullah Zadran. (Image Source: Twitter)
Najibullah Zadran. (Image Source: Twitter)

पाकिस्तान ने 27 मार्च को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम T20I मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 66 रनों की जीत दर्ज कर तीन मैचों की T20I सीरीज में क्लीन स्वीप से खुद को बचा लिया। हालांकि, अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने पहले दो मैच जीतकर 2-1 से T20I सीरीज अपने नाम की।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान को जीत के लिए 183 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में राशिद खान की टीम 18.4 ओवरों में 116 रनों पर ऑलआउट हो गई। चेज के दौरान शारजाह में एक डरावनी घटना देखने को मिली, जहां अफगानिस्तान के नजीबुल्लाह जादरान को पहली ही गेंद पर रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा।

शारजाह में इहसानुल्लाह की गेंद का शिकार हुए नजीबुल्लाह जादरान

दरअसल, पाकिस्तानी तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह की एक गेंद नजीबुल्लाह जादरान की ठोड़ी पर जा लगी और खून बहने लगा, जिसके कारण उन्हें मैच छोड़कर पवेलियन लौटना पड़ा। जिसके बाद अजमतुल्लाह उमरजई नजीबुल्लाह के कनकशन विकल्प के रूप में बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने 20 गेंदों पर 21 रन बनाए, लेकिन उनके विकेट के साथ अफगानिस्तान की पारी का अंत हो गया।

यह घटना 11वें ओवर में देखने को मिली जब मोहम्मद नबी के इस ओवर की दूसरी गेंद पर रन आउट होने के बाद जादरान बल्लेबाजी के लिए उतरे। जिसके बाद नजीबुल्लाह ने इहसानुल्लाह द्वारा डाली गई एक छोटी डिलीवरी को खेलने की कोशिश की, और फिर बल्लेबाज को आगे का किनारा मिला और गेंद सीधे उसकी ठुड्डी पर जा लगी, जिससे खून बहने लगा।

नतीजन, अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के फिजियो मैदान में दौड़ पड़े, लेकिन चोट की गंभीरता को देखते हुए उन्हें नजीबुल्लाह को मैदान से बाहर ले जाना पड़ा। जब क्रिकेटर को गेंद लगी, तो एक पल के लिए लगा मामला गंभीर हो सकता है, लेकिन शुक्र है कि वह ठीक है। मैच के समापन के बाद जादरान खिलाड़ियों से मिलने मैदान पहुंचे थे और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में इहसानुल्लाह उनसे गले मिलते हुए भी नजर आते हैं।

यहां देखिए इस घटना का वीडियो –

 

close whatsapp