AFG vs SL: मुजीब उर रहमान के खिलाफ ‘Slog-Sweep’ Shot खेलना कुसल मेंडिस को पड़ा भारी…इस तरह कप्तान ने गंवाया विकेट, देखें वीडियो
वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।
अद्यतन - Oct 30, 2023 4:54 pm

AFG vs SL: ICC ODI World Cup 2023 का 30वां मुकाबला अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच पुणे में खेला जा रहा है। अफगानिस्तान के कप्तान हश्मतुल्लाह शाहीदी ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को काफी ज्यादा खराब शुरूआत मिली। दिमुथ करूणारत्ने (15 रन) पर फजलहक फारूकी के शिकार बन गए।
श्रीलंका ने छठे ओवर में मात्र 22 रन के स्कोर पर पहले विकेट गंवाया था। पथुम निसांका अच्छी पारी खेलते हुए नजर आ रहे थे, लेकिन 19वें ओवर में (46 रन) पर विकेट गंवा बैठे। कप्तान कुसल मेंडिस एक बड़ी पारी की ओर आगे बढ़ रहे थे। लेकिन मुजीब उर रहमान ने उनका शिकार कर अफगानिस्तान को बड़ी सफलता दिलाई।
कुछ इस तरह आउट हुए कुसल मेंडिस
श्रीलंका की पारी का 28वां ओवर मुजीब उर रहमान डाल रहे थे। ओवर अच्छा ही जा रहा था पहले तीन गेंदों में 3 रन आ चुके थे। लेकिन फिर ओवर की चौथी गेंद का सामना करते हुए कुसल मेंडिस विकेट गंवा बैठे। कुसल मेंडिस ने स्लॉग-स्वीप शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन मिड-विकेट पर तैनात सबस्टीट्यूट फील्डर नजीबुल्लाह जादरान ने शानदार कैच पकड़ कुसल मेंडिस को पवेलियन का रास्ता दिखाया। कुसल मेंडिस ने 50 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 39 रनों की पारी खेली।
यहां देखें कुसल मेंडिस के आउट होने का वीडियो-
सदीरा समरविक्रमा भी नहीं खेल पाए बड़ी पारी
कुसल मेंडिस के विकेट के बाद सदीरा समरविक्रमा भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिके नहीं रह पाए। सदीरा समरविक्रमा भी मुजीब उर रहमान के हाथों विकेट गंवा बैठे। 30वें ओवर में मुजीब का सामना करते हुए समरविक्रमा 40 गेंदों में 36 रन की पारी खेल आउट हो गए।