देहरादून के मैदान पर तहलका मचाने के बाद ज़जाई ने कही बड़ी दिलचस्प बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

देहरादून के मैदान पर तहलका मचाने के बाद ज़जाई ने कही बड़ी दिलचस्प बात

Hazratullah Zazai ( image source/twitter)
Hazratullah Zazai ( image source/twitter)

देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड और अफगानिस्तान टीम के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज़ का दूसरा मैच खेला गया। पहला टी20 मैच जीतने के बाद अफगानिस्तान टीम ने दूसरा टी20 मैच भी अपने नाम कर लिया।

अफगानिस्तान टीम ने दूसरे टी20 मैच में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। अफगानिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट पर 278 रन बनाए। यह टी20 इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। पहले विकेट के लिए इस मैच में 236 रनों की साझेदारी हुई। यह टी20 मैच में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 194 रन ही बना सकी। अफगान टीम ने 84 रनों से मैच जीत लिया।

अफगान बल्लेबाज़ हज़रतुल्लाह ज़जाई का तूफान

दूसरे टी20 मैच में देहरादून के मैदान पर अफ़गानिस्तान के बल्लेबाज़ हज़रतुल्लाह ज़जाई ने बेहद आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए 162 रनों की नाबाद पारी खेल डाली। ज़जाई ने 44 गेंदो में अपना शतक ठोक दिया। इंटरनेश्नल टी20 मैचों में किसी भी बल्लेबाज़ का दूसरा सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है।

सर्वश्रेष्ठ स्कोर के मामले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ एरोन फ़िंच नंबर वन हैं। उनके नाम 172 रन बने का रिकॉर्ड दर्ज है। ज़जाई ने अपनी ताबड़तोड़ पारी में कुल 16 छक्के ठोक डाले। टी20 मैच में किसी भी बल्लेबाज़ की ओर से लगाए गए यह सबसे ज़्यादा छक्के हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड फिंच के नाम था। जिन्होंने 14 छक्के लगाए थे।

मैच के बाद जज़ाई ने कही यह बात

अपनी ताबड़तोड़ पारी के लिए हज़रतुल्लाह ज़जाई को मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड के लिए चुना गया। मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड लेने आए ज़जाई ने कहा कि “ उन्होंने केवल अपना नेचुरल खेल खेलनी की कोशिश की थी। “शुक्र है कि आज मेरा दिन था। बल्लेबाज़ी के लिए विकेट काफी बेहतरीन था। गेंदबाज़ों को विकेट से कोई खास मदद नहीं मिल रही थी। जैसा की मैंने कहा कि आज मेरा दिन था। इसके लिए मैं काफी खुश हूं।

दोनों टीमों के बीच आज टी20 सीरीज़ का अंतिम टी20 मैच खेला जाएगा। अफगान टीम सीरीज़ में क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी।

close whatsapp