भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
न्यूजीलैंड की पेस अटैक ने अफगानिस्तान के टॉप ऑर्डर को किया तहस-नहस, दोनों सलामी बल्लेबाजों को निजी स्कोर पर वापस भेजा पवेलियन
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट खोकर 288 रन बनाए।
अद्यतन - Oct 18, 2023 7:10 pm

इस समय आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 16वां मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह मैच न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच में हो रहा है। इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट खोकर 288 रन बनाए। 289 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही है और रहमानुल्लाह गुरबाज 21 गेंदों में एक छक्के की मदद से 11 रन बनाकर आउट हो गए। उनका विकेट शानदार तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने झटका।
अफगानिस्तान फैंस को रहमानुल्लाह गुरबाज से इस मैच में बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सिर्फ रहमानुल्लाह गुरबाज ही नहीं बल्कि इब्राहिम जादरान भी 15 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 14 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। उनका विकेट ट्रेंट बोल्ट ने अपने नाम किया। अफगानिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाज इस मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।
फिलहाल अफगानिस्तान टीम इस समय काफी खराब स्थिति में है और अगर उन्हें इस मैच को अपने नाम करना है तो उनको अब यहां से अच्छी बल्लेबाजी करनी बेहद जरूरी है।
अफगानिस्तान को मैच जीतने के लिए 289 रनों की जरूरत
बता दें, अफगानिस्तान को अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच जीतना है तो उन्हें 50 ओवर में 289 रन बनाने होंगे। फिलहाल स्थिति को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह चेज अफगानिस्तान के लिए बहुत ही मुश्किल हो गया है।
न्यूजीलैंड की ओर से इस मैच में विल यंग ने 64 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 54 रनों की बेहतरीन पारी खेली जबकि कप्तान टॉम लाथम ने 74 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 68 रन बनाए। टीम की ओर से सर्वश्रेष्ठ स्कोर ग्लेन फिलिप्स ने बनाया जिन्होंने 80 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 71 रनों की विस्फोटक पारी खेली।
अफगानिस्तान की ओर से नवीन उल हक और अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने 2-2 विकेट झटके जबकि मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो