Afghanistan World Cup Squad: वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, नवीन उल हक की हुई वापसी - क्रिकट्रैकर हिंदी

Afghanistan World Cup Squad: वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, नवीन उल हक की हुई वापसी

15 खिलाड़ियों के अलावा 3 खिलाड़ी को रिजर्व के तौर पर भी शामिल किया गया है।

Afghanistan Cricket Team (Photo Source: Twitter)
Afghanistan Cricket Team (Photo Source: Twitter)

Afghanistan World Cup Squad: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने आज 13 सितंबर को आगामी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। बता दें कि अफगान क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।

साथ ही आपको बता दें कि अफगान बोर्ड ने जो टीम आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुनी हैं उसमें तेज गेंदबाज नवीन उल हक की वापसी हुई है, जो काफी समय से टीम से बाहर चल रहे थे। इसके अलावा उन्हें एशिया कप 2023 के लिए भी अफगान टीम में नहीं चुना गया था। तो वहीं इस टीम की कमान बोर्ड ने हशमतुल्लाह शाहीदी के हाथों में सौंपी गई है।

दूसरी ओर आपको, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के बारे में जानकारी दें तो यह इस बार भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। तो वहीं अफगानिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप में अपने पहले मैच में 7 अक्टूबर, शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ धर्मशाला में मैच खेलती हुई नजर आएगी। इसके बाद उसका 11 अक्टूबर को भारत से दिल्ली में सामना होगा।

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान की टीम:

हशमतुल्लाह शाहीदी (कप्तान), इब्राबिम जादरान, रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), रमहत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकरम अलीखिल, अजमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, अब्दुल रहमान, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी और नवीन उल हक।

रिजर्व खिलाड़ी: गुलाबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ और फरीद अहमद मलिक।

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023: इन 2 टीमों के बीच हो सकता है Asia Cup 2023 का फाइनल मैच, पढ़ें पूरा समीकरण

close whatsapp
27 साल के हुए ऋषभ पंत, क्रिकेट में उनके खास रिकॉर्ड्स पर डालें नजर- महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज- महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनानी वाली बल्लेबाज- IPL 2025: गुजरात टाइटंस इन 6 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स इन 6 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन भारत के लिए सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज- IPL 2025: मुंबई इंडियंस इन 6 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन IPL 2025: वो 6 कैप्ड भारतीय प्लेयर्स जिन्हें अनकैप्ड के रूप में किया जाएगा रिटेन विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 27 हजार रन, टूटा तेंदुलकर का रिकॉर्ड IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इन 6 खिलाड़ियों को करेगी रिटेन