विराट कोहली की बार-बार ब्रेक लेने की आदत से वसीम जाफर हुए खफा, कहा- पता नहीं इससे उन्हें कैसे मदद मिलेगी - क्रिकट्रैकर हिंदी

विराट कोहली की बार-बार ब्रेक लेने की आदत से वसीम जाफर हुए खफा, कहा- पता नहीं इससे उन्हें कैसे मदद मिलेगी

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में विराट कोहली ने 25 गेंदों में बनाए 16 रन।

Wasim Jaffer & Virat Kohli (Photo Source: Twitter)
Wasim Jaffer & Virat Kohli (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड दौरा खत्म होने के बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच टी-20 और वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसके लिए बीसीसीआई ने पहले ही टीम का ऐलान कर दिया है। इस दौरे से विराट कोहली को आराम दिया गया है और इसके बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि विराट इंग्लैंड के बाद अब सीधे एशिया कप 2022 में खेलते हुए नजर आएंगे।

विराट को लगातार मिल रहे आराम को लेकर हर कोई तरह-तरह प्रतिक्रिया दे रहा है। इस पर टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने टिप्पणी की है। जाफर इस बात को लेकर अनिश्चित हैं कि वेस्टइंडीज दौरे से ब्रेक लेने से आउट ऑफ फॉर्म बल्लेबाज विराट कोहली को कैसे मदद मिलेगी। जाफर के अनुसार, क्रिकेट के साथ जुड़े रहने से पूर्व भारतीय कप्तान को काफी मदद मिल सकती थी।

विराट कोहली की फॉर्म को लेकर चिंतित हुए वसीम जाफर

ESPNcricinfo के हवाले से वसीम जाफर ने कहा कि, “हर एक पारी उस पर दबाव बना रही है और शायद वो विराट के अंदर भी संदेह पैदा करती है। लोग उन्हें याद दिलाते रहते हैं। मुझे यकीन है कि इससे उसके ऊपर दबाव बनता है। अगर वह वो टी-20 खेलता तो अच्छा होता। मुझे नहीं पता कि यह ब्रेक उसकी मदद करेगा या नहीं। अगली पारी उसके लिए काफी अहम होगी।”

इस बीच इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर एशले जाइल्स ने जाफर के विपरीत जाकर विराट को लेकर अपना बयान दिया। व्यस्त शेड्यूल और कोहली की फॉर्म को देखते हुए जाइल्स को लगता है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ने जो फैसला किया है और बिल्कुल सही है।

उन्होंने कहा कि, “वह निश्चित रूप से अभी संघर्ष कर रहा है। वह वेस्टइंडीज सीरीज से ब्रेक ले रहा है और मुझे लगता है कि यह सही बात है। वर्तमान में दुनिया की अधिकांश टीमों के लिए शेड्यूल काफी व्यस्त है, खासकर भारत, इंग्लैंड के लिए। राहुल द्रविड़ एक अच्छे व्यक्ति हैं और उन्हें पता है कि अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की देखभाल कैसे करनी है।”

close whatsapp